बंगाल में नहीं थम रही हिंसा : बांकुड़ा में बीजेपी सांसद सुभाष सरकार की कार पर हमला, एफआईआर दर्ज

कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को बांकुड़ा से भाजपा सांसद डाक्टर सुभाष सरकार की गाड़ी पर ईंट व पत्थरों पर हमला किया गया है। घटना के समय सांसद सरकार गाड़ी में ही मौजूद थे। हालांकि, वह सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। शीशे टूट गए हैं। भाजपा ने इस हमले के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है है। सांसद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह जब अपने संसदीय क्षेत्र में पातालखुड़ी गांव की ओर जा रहे थे तभी पीछे से बाइक और स्कूटर पर सवार कई लोगों ने उनकी गाड़ी को लक्ष्य बनाकर ईंट व पत्थर फेंके।

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के लोगों ने हमला किया है। हालांकि, तृणमूल के जिलाध्यक्ष श्यामल सांतरा ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि भाजपा की आपसी गुटबाजी की वजह से यह हमला हुआ है। उधर, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर हमलावरों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। उधर, बीरभूम जिले के नलहाटी में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता मनोज जायसवाल की हत्या की घटना प्रकाश में आई है। हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter