विराट और पाखी ने किया कुछ ऐसा की फैंस ने उड़ाईं धज्जियां ! ट्रोल्स ने बताया शो को ‘एडल्ट कॉन्टेंट’

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में नए मोड़ आने से अब बवाल मचने लगा है। विराट और साईं के बच्चे की सेरोगेट मां बनने वाली पाखी को लेकर कहानी का ट्रेक चल रहा है। पहले इस शो में सेरोगेसी के ट्रेक को लेकर जहां दर्शकों ने खूब सवाल खड़े किए थे, वहीं अब पाखी और विराट को साथ दिखाए जाने को लेकर भी सोशल मीडिया पर हंगामा बढ़ने लगा है। कई दर्शकों ने शो की कहानी में रिश्तों की मर्यादा और गरिमा को तार-तार करने का मेकर्स पर आरोप लगाया है।

इस बात को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर दर्शक कमेंट कर रहे हैं। हाल के एपीसोड में विराट पाखी काे आइसक्रीम खिलाने ले जाता हुआ दिखाया गया है। इस दौरार विराट अपनी पत्नी साईं को अकेले घर पर छोड़ देता है।

शो के इस सीन पर दर्शकों ने जमकर नाराजी दिखाई है। कई दर्शकों का कहना है कि शो में देवर भाभी के बीच इस तरह का ट्रेक दिखाकर किसी ‘एडल्ट कंटेंट’ की ओर कहानी को बढ़ाया जा रहा है।

लोगों को शो में दिखाई गई ये बातें बिलकुल पसंद नहीं आ रही हैं। कई लोगों ने देवर-भाभी के रिश्ते पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं। इसके बाद से शो ट्रोल होने लगा है।

शो की कहानी में एक यूजर ने लिखा है कि शो एक पोर्न मूवी की तरह लगने लगा है। जहां एक भाभी अपने ही देवर को पाने के लिए साजिश रच रही है। वहीं विराट बना देवर भी अपनी पत्नी साईं को छोड़कर भाभी की हर इच्छा को पूरी करने में लग गया है।

दर्शक इस ट्रेक को देखकर काफी भड़के हुए हैं। उनका मेकर्स पर आरोप है कि जिस तरह का एडल्ट कंटेंट कहानी में दिखाया रहा है, ये ठीक नहीं है। एक दर्शक ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि भाभी की मांगों को पूरा करने के लिए पहले उसे एक आइसक्रीम डेट में ले जाएं, भाभी को अपनी पत्नी के खिलाफ जहर उगलने दें, इस तरह की घटिया चीजें कब तक दिखाई जाती रहेंगी।

फैंस की नाराजगी के बाद ट्रोल हुआ शो : शो की कहानी में जिस तरह से देवर-भाभी के रिश्ते को दिखाया जा रहा है, उसे देखकर फैंस काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर अपनी गुस्सा निकाल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : सदमे में चली जाएगी पाखी जब उसको पता चलेगा ये सच !

ट्विटर पर यूजर्स ने शो के सीक्वेंस पर जमकर हमला करते हुए मेकर्स को ट्रोल किया। कई यूजर्स ने इस तरह के सीन को रिश्तों की मर्यादा के विपरीत बताया तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे एडल्ट कॉन्टेंट की तरफ बढ़ रही कहानी तक कह दिया है।

कहानी के काॅन्टेंट पर उठने लगे सवाल: शो के दर्शकों का कहानी है कि अब घटिया कॉन्टेंट शो में दिखाया जा रहा है। इस तरह के सीन शो के लिए शूट कैसे किए जा सकते हैं। मेकर्स कहानी में साईं की हर सच्चाई को दबाने में पाखी को सफल होता दिखा रहे हैं।

ऐसे में विराट भी साईं को भाव नहीं देता। वह अपने बच्चे की सुरक्षा के नाम पर पाखी के आगे पीछे घूमने लगा है। विराट को अपनी पत्नी साईं की फीलिंग्स की कतई चिंता भी नहीं दिखाई जा रही। कहानी में इस तरह के ट्रेक को दर्शक घटियापन कहने लगे हैं।

सदमे में चली जाएगी पाखी जब उसको पता चलेगा ये सच , विराट और साई के जीवन में आएगी खुशिया

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter