न पाखी न साई विराट तो किसी के लायक नहीं , दर्शकों का ऐसे फूटा गुस्सा !

 

मुंबई : स्टार्ट प्लस का शो “गुम है किसी के प्यार में” की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट और टर्न आगया हैं जिसके बाद यह सीरियल और भी दिलचस्प होता जा रहा है। फ़िलहाल विराट कि जिंदगी में सवि उसकी बेटी के तौर पर एंट्री कर चुकी है। इसके साथ ही अब विराट कि लाइफ में 2 महिलाये है एक पाखी जो विनायक कि माँ है जिसने विराट को उस वक़्त सभाला जिस समय विराट को एक साथी कि सबसे ज्यादा जरूरत थी

वही डॉ साई जोशी विराट कि पहली पत्नी जो उस से बहुत प्यार करती थी और अब भी साई के दिल में विराट के लिए जितना गुस्सा है उतना ही प्यार भी है इसी के साथ पाखी विराट के लिए सब कुछ करने को तैयार है साई के यहाँ पर न होने के बाद भी पाखी ने पूरे परिवार को ठीक तरीके से सभाला है एक अच्छी माँ एक अच्छी बहु बन के पाखी ने अपनी ज़िम्मेदारी बखूभी निभाई है

न पाखी न साई विराट तो किसी के लायक नहीं
सोशल मीडिया पर दर्शक कह रहे कि पाखी का रोल अब बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव होगया है वही साई का फैसला भी अपनी जगह ठीक है अगर शो में कोई दिक्कत है तो वो है विराट क्योकि वो किसी के साथ भी खुश नहीं है , कुछ दर्शको का कहना है कि विराट जिस हिसाब का पति है उस को अकेले ही रहना चाहिए क्योकि पाखी और साई दोनों ही बहुत अच्छी है और विराट इनके लायक तक नहीं ,

दर्शकों का ऐसे फूटा गुस्सा !
एक तरह इंटरनेट दुनिया में #SAIRAT तो वही #PAKHIVIRAT ट्रेंड कर रहा है जहा साई और पाखी के FANS के बेच कम्पटीशन होता नज़र आ रहा है अब देखना दिलचसप होगा कि विराट को किस का साथ मिलता है और आगे कि कहनी कैसे बदलती है।

हलाकि शो कि स्टोरी शुरू से ही कुछ दर्शको को पसंद नहीं आ रही थी कि विराट अपनी ही भाभी के साथ शादी कैसे कर सकता है और शो में इतना सब ड्रामा क्यों होता है बार बार कुछ FANS का कहना है कि अगर विराट कि जिंदगी में उसकी बेटी सवी वापस आगे तो क्या वो अपने बेटे विनायक को भूल जाएगा। क्योकि अब विराट उस पर फोकस ही नहीं करता उसको सिर्फ और सिर्फ अपनी बेटी ही नज़र आ रही है

साई ने विराट के सामने रखीं ये शर्तें
पिछले एपिसोड में हमने देखा कि सई सुपर एक्टिव मोड में नजर आने वाली है। विराट, सई के सामने हमेशा सवी को सच बताने कि बात करता है और साई को इस वजह से ब्लैकमेल भी करता है लेकिन डॉ जोशी इन धमकी से नहीं डरती उल्टा वो इसके साथ ही वह विराट के सामने एक लम्बी लिस्ट रख देती है। सई का कहना है कि विराट, सवी से हफ्ते में केवल एक ही दिन मिल सकेगा।

इसके साथ ही उसे कुछ नियम भी मन ने होंगे , अगर विराट उनको फॉलो नहीं करेगा तो सई उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देगी।सई के इस रूद्र अवतार से हर कोई डर सा जाता है । शो में अब एक नया मोड़ आने वाला है, जहा सई किसी के आगे नहीं झुकेगी। देखने वाली बात यह होगी कि क्या दर्शकों को सीरियल में यह नया ट्विस्ट पसंद आएगा।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter