मुंबई : स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्रैक में अब विनायक और सवी जैसे किरदारों की एंट्री होगई हैं जहा विनायक विराट के साथ रहता हैं तो सावी सई के साथ। दोनों का परिवार अब अलग हो चूका हैं जहा सई को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और अकेले ही सब कुछ सभाला न भी पड़ रहा हैं।
जहा गुलाबराव गांव की औरतों को पढ़ने से रोकने के लिए साई को परेशान कर रहा है। इस बीच लीप के बाद अब कहानी में च्वहाण परिवार की एंट्री हो गई है।
लीप के बाद तो च्वहाण परिवार का रंग ही बदल गया हैं काकू ने परिवार की मुखिया पाखी को बनादिया हैं और साड़ी जिम्मेदारी उसे ही देदी हैं ।
क्यों बार- बार विराट पाखी को ही एक साथ देखा रहे हैं मेकर्स ?
हर बार दर्शक का सोचना हैं की ये कहानी क्यों दिखाया जा रहा हैं जब उन्हें विराट पाखी को साथ में देखना ही नहीं बल्कि सब को विराट सई को देखना पसंद हैं तो इस सवाल का सीधा जवाब हैं इस शो की थीम जो हैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ जो लव टायएंगल पर आधारित हैं।
सई की जगह पाखी का साथ देता है विराट
शो में लीप के बाद तो विराट पत्रलिखा का साथ देता नजर आया है , इस चीज के लिए नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को खूब ट्रोल भी किया गया। सब का कहना हैं की ये रील और रियल लाइफ को साथ में देखा रहे हैं जो की गलत हैं
दर्शकों को रास नहीं आ रहा पाखी का अंदाज
‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चव्हाण परिवार का पाखी के प्रति बेहद झुकाव होगा। शो में पाखी का अंदाज और व्यवहार दोनों बदले हुए नजर आएँगे।
पाखी ने परिवार में सबका दिल जीत लिया है और उसे भवानी ने घर का मुखिया घोषित कर दिया है। अश्विनी भी पाखी की तारीफ करती हुई नजर आएगी। लेकिन इन सब के बीच दर्शकों को यह रास नहीं आ रहा है।
पाखी को यूजर्स कर रहे ट्रोल
एक यूजर ने शो से जुड़ी क्लिप पर कमेंट करते हुए लिखा कि जिसका बेटा है उसको कभी प्यार और रिस्पेक्ट नहीं दी और इस औरत को घर की मालकिन बना दिया है। यूजर ने ये भी कहा कि विराट-पाखी को पति पत्नी के रूप में दिखाना एक बकवास है।
यूजर कह रहे हैं कि आखिरकार इस पाखी ने विनायक को सई से छीन ही लिया। लोगों ने पाखी का लीप के बाद दिखाए इंट्रो को भी खूब ट्रोल किया है।