मुंबई : स्टारप्लस का हिट शो “अनुपमा” में बहुत सारे ट्विस्ट आने वाले है जिसके बाद कहानी और भी मजेदार होने जा रही है सीरियल की बात करे तो मेकर्स ने स्टोरी को कुछ इस तरह पेश करने का सोचा है जिस से दर्शको को और भी ज्यादा मनोरंजन मिल सके।
पत्रलेखा से तलाक की विनती करेगा विराट : शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि विराट पाखी से अपनी सारी गलतियों के लिए माफी मांगता है। वह पाखी से बोलता है कि अपने बेच कभी प्यार नहीं हो सकता। मैं सिर्फ सई से प्यार करता हूं और उसी से करूंगा। तुम प्लीज मुझे तलाक दे दो।
विराट की बातें सुन पाखी का दिल टूट सा जाता है और वो उसको तलाक देने के लिए मान जाती है, साथ ही बोलती है कि मैं तुम्हारी जिंदगी से कही दूर चली जाऊंगी। विराट ये सुनकर बहुत खुश हो जाता है , फिर पाखी रोते-रोते विनायक के लिए एक लेटर लिखती है।
सई के पीछे पागल होगा विराट : इधर सई विराट को अपने पास आने के लिए बुलाती है। जहा विराट भी वहा पहुंच जाता है और कहता है कि हमें घर जाकर सबको अपने बारे में भी तो बताना है।
लेकिन सई कुछ ऐसा बोलने वाली होती है जिसको सुन सबके होश उड़ जाते है वो बोलती है कि मैं शादी करूंगी, लेकिन तुमसे नहीं करूंगी। विराट सई से कहता है कि तुम ये क्या बोल रही हो तुम ऐसा नहीं कर सकती लेकिन साई विराट की एक बात भी नहीं सुनती .
सई करेगी डॉ सत्य से शादी !
शो में एक जबरदस्त यु टर्न आगया है जहा अब नए प्रोमो में देखने को मिलता है की सई विराट और उसे परिवार से दूरियां बना लेती है और अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेती है
वो डॉ सत्य को अपन जीवनसाथी के रूप में स्वीकार करती है हालांकि विराट को ये सब देख एक जोर का झटका लगता है वो हैरान रह जाता है की सई ऐसा कैसे कर सकती है.
एक तरफ विराट पाखी संग अपना रिश्ता ख़तम करदेता है और सई की तरफ आता है पर अब देखना दिलचसप होगा की अकेले विराट का साथ कौन देता है.