मुंबई : स्टारप्लस का हिट शो “गुम है किसी के प्यार में” में अब एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिस वजह से अब दर्शको को सीरियल में मनोरंजन का डबल डोज़ देखने के मिलेगा , खैर कहानी अभी इतनी पेचीदा होती जा रही है की फैंस मेकर्स से बदलाव की मांग कर रहे है।
पत्रलेखा को सई देगी मुँह तोड़ जवाब
शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सई पत्रलेखा को बताती है कि वह उनके साथ सिर्फ अपने बेटे विनायक के लिए रह रही है और उसे विराट से कोई मतलब नहीं है।
लेकिन पाखी उसे जवाब में कहती है की वो न तो सई को विराट देगी और न ही वीनू, क्योंकि वो दोनों सिर्फ उसके हैं। ऐसे में सई भी उसे मुँह तोड़ जवाब देती है, “तुम अपने फैसले पर अड़ी हो तो मैं भी तुम्हें बता दूं कि मैं अपने बेटे को यहां से ले जाकर ही रहूंगी।”
पत्रलेखा को घर के बाहर करेगी काकू
सीरियल में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है कि भवानी काकू पत्रलेखा पर महिला मंडल को पैसे देकर बोलने के लिए नाराज़ होती है। वह विराट से कहती हैं कि ये कौन सी बहू होती है जो अपने ही घर में अपनी सास के खिलाफ नारेबाजी करवाए।
मुझे एक मिनट नहीं लगेगा इस पत्रलेखा को घर से बाहर निकलवाने में। हालांकि विराट मामला शांत करवाता है और कहता है कि हमें पाखी के साथ अच्छा बर्ताव करना है ।
विराट पाखी से आगे जोड़ेगा अपने हाथ !
शो के प्रोमो में देखने को मिलेगा कि पत्रलेखा को मनाने के लिए विराट उससे माफी मांगता है, और उसके सामने हाथ जोड़कर कहेगा कि वह उसकी खुशी न छीने वो अपनी बेटी के साथ बहुत खुश है, और साई को इस घर में रहने के लिए वो पाखी से रेकेस्ट करता है हालांकि पत्रलेखा विराट की बात मान लेती है।
डॉ सत्या की बाहों में आएगी साई
शो में अब मजेदार टर्न देखने को मिलेगा की साई और डॉ सत्य एक दूसरे के करीब आजायेंगे , उनकी लव केमिस्ट्री देख दर्शक बेहद खुश होने वाले है । लोग इनकी जोड़ी को Saiya का नाम देते है। अब जल्द ही आपको इनके रोमांस के मोमेंट भी देखने को मिलेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में सई येलो साड़ी में सत्या की बाहों में नज़र आ रही है। उस समय वीनू डॉक्टर के भेष में सई के साथ डॉक्टर पेशेंट खेल रहा होता है।
उस ही समय सत्या वहां पहुंच जाएगा जिसे देखकर सई जल्दबाजी में उठेगी। साई अचानक से डिस्बैलेंस हो जायेगी। सत्या उसको संभाल लेगा और ये सीन होगा। वीनू ये सब देख रहा होता है और वो ही जाकर विराट के सामने इस बारे में बात करता है.