स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप के बाद अब नए ट्विस्ट और सस्पेंस सामने आने लगे है। जिसके चलते आगे के ट्रैक को लेकर दर्शकों की धड़कने बढ़ रही है। पाखी और विराट को पता चल जाएगा की साईं जिन्दा है और उसकी एक बेटी सावी भी है। इसके अलावा शो में एक ऐसा ट्विस्ट आएगा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी।
विनायक के इलाज के लिए साई के पास जाएगा विराट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट अब पाखी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करना चाहता है। इसलिए वह पाखी के साथ घूमने जाने को तैयार हो जाता है।
लेकिन पाखी जाने से मना कर देगी क्योंकि वह चाहती है कि पहले विनायक के पैर की चोट का इलाज हो जाए।
इस बीच कुछ ऐसा संयोग होगा कि विराट को पता चलेगा कि गांव में एक अच्छी डॉक्टर है जो विनायक के पैर का इलाज कर सकती है और वह डॉक्टर और कोई नहीं साई है।
ऐसे मिलेंगे साई-विराट
रिपोर्ट की माने तो अपकमिंग एपिसोड में साई गांव में एक बच्चे की डिलीवरी में मदद करेगी जिससे गांव वालों को उससे लगाव हो जाएगा और उसके बेहद अच्छे डॉक्टर होने की बात दूर-दूर तक फैल जाएगी।
विराट को भी ऐसे ही पता चलेगा और वह विनायक का इलाज करवाने के लिए उसे लेकर गांव पहुंच जाएगा। यहां साई-विराट का आमना-सामना होगा।
पाखी-विराट को हनीमून पर भेजेगा चव्हाण परिवार
भवानी चव्हाण परिवार को अपनी योजना के बारे में बताती है। सभी विराट और पाखी के लिए हनीमून ट्रिप के बारे में सोचकर भी उत्साहित हो जाते हैं। हालांकि यह सुनकर पहले विराट गुस्सा हो जाता है। जिससे पाखी बेहद आहत होती है।