फ्लैशबैक में उठेगा विराट के बीते दिनों की जिंदगी से पर्दा, खुलेगा विनायक का पूरा सच

स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप के बाद अब नए ट्विस्ट और सस्पेंस सामने आने लगे है। जिसके चलते आगे के ट्रैक को लेकर दर्शकों की धड़कने बढ़ रही है। शो में अब साई और विराट आमने-सामने आ गए है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे कि कहानी किस तरफ मोड़ लेती है। लेकिन इस बीच एक अहम सस्पेंस से पर्दा उठने वाला है।

फ्लैशबैक में दिखाई जाएगी विराट की जिंदगी
हाल ही में ख़बरें आई थी कि साईं विनायक को अपना बेटा साझेगी और उसे विराट से वापस मांगेगी। लेकिन तभी हमें कहानी में छुपा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब पता चलेगा कि विनायक पाखी और विराट की जिंदगी में कैसे आया।

हालांकि यह बात पहले भी रिपोर्ट्स में कही जा चुकी है कि विनायक पाखी और विराट का बेटा नहीं है। अब उसके विराट और पाखी की जिंदगी में आने की कहानी फ्लैशबैक में दिखाई जाएगी।

Banner Ad

खुलेगा विराट की बीती जिंदगी का सच
रिपोर्ट्स की माने तो ‘गुम है किसी के प्यार में’ अब शो में लीप के बाद विराट को पाखी के साथ दिखाया गया है।

लेकिन अब इन बीच के सालों में उसके साथ क्या हुआ और उसके दिन कैसे बीते, इस बात से मेकर्स पर्दा उठाएंगे। जिसमें दर्शकों को देखने को मिलेगा साई और बच्चे के एक्सीडेंट के बाद विराट की जिंदगी में क्या हुआ था।

यह भी पढ़ें: विनायक के इलाज को लेकर साई और विराट में हुई डील, साई का नाम सुनकर पाखी को हुई चिंता

विराट को ऐसे मिला विनायक
रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लैशबैक में दिखाया जाएगा कि साई के एक्सीडेंट का जिम्मेदार खुद को मानते हुए विराट खुद को सजा देगा और वह खतरनाक मिशन पर जाना शुरू कर देगा। और ऐसे ही एक मिशन पर उसे विनायक मिलता है,

जिसे विराट अपनी जिंदगी में शामिल कर लेता है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस फ्लैशबैक वाले ट्रैक को देखकर किस तरह रिएक्ट करते है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter