Datia News : दतिया । विश्वकर्मा समाज ने भी भाजपा प्रत्याशी डा.नरोत्तम मिश्रा को अपना समर्थन दे दिया । इससे पहले कुशवाह समाज भी डा.मिश्रा के पक्ष में विशाल रैली निकाल चुका है। बुधवार को विश्कर्मा समाज के सैकड़ों लोगों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के पक्ष में अपना समर्थन जताया। सभी ने एक साथ हाथ उठाकर डा.मिश्रा का साथ देने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर विश्वकर्मा समाज के युवाजन, महिलाएं व वरिष्ठ लोगों ने कहाकि विश्वकर्मा समाज पहले भी डा.मिश्रा के साथ था और आगे भी रहेगा। समाज की समिति के जिला अध्यक्ष बल्ली विश्वकर्मा ने बताया कि डा.मिश्रा ने हमेशा विश्वकर्मा समाज के हितों कि रक्षा की है। समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी आई तो उन्होंने उसे तत्काल हल किया। हमें डा.मिश्रा पर पूर्ण विश्वास है।
इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के भगवान दास विश्वकर्मा, नीतू विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, जयराम विश्वकर्मा, खेमचंद विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, दीपू विश्वकर्मा, मोतीलाल विश्वकर्मा, हरेंद्र विश्वकर्मा सहित समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी से मांगना 35 साल का हिसाब : वहीं भाजपा प्रत्याशी व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को ग्राम जखोरिया सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क कर वहां आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने आमजन से कहाकि कांग्रेस प्रत्याशी वोट मांगने आएं तो उनसे 35 साल का हिसाब जरुर मांगना।
गृहमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहाकि दतिया आज जिस तरह विकास कि उड़ान भर रहा है, वह 40 साल पहले भी भर सकता था। आपके घर में जो स्वच्छ पानी आ रहा था वह पहले भी आ सकता था, सड़कें ठीक हो सकती थी,अस्पताल खुल सकता था। लेकिन कांग्रेस ने इस ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया। कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना नहीं है।
आपका मेरा रिश्ता दिल का है : डा.नरोत्तम मिश्रा ने ग्रामीणजन से कहाकि मुझे मालूम है कि आप भी मुझे परिवार का बड़ा सदस्य संरक्षक मानते हो और मैं भी आपको अपने परिवार का ही सदस्य मानता हूं। आपके प्रेम में भी कोई कमी नहीं है। जब कोई भी परेशानी होती है तो सबसे पहले फोन मुझे ही लगाते हो। क्योंकि आपको विश्वास है कि दादा आपकी सुनेंगे और समस्या का हल करेंगे। इसके बाद भी कुछ लोग कांग्रेस के झूठ व भ्रम में फंस जाते है और गलती कर बैठते है। इस बार अपना परिवार बिखरने नहीं देना है और भाजपा का साथ देना है।
डा.मिश्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत : ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की कड़ी में बुधवार को डा.मिश्रा ग्राम जखोरिया सहित अन्य गांवों में पहुंचे। जहां आमजन ने उनका फूलमालाओं से आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। गांवों में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को उन्होंने संबोधित किया। इस दौरान नुक्कड़ सभाओं कि खासियत यह रही कि महिलाओं की संख्या भी पुरूषों के बराबर नजर आई।