Datia news : दतिया । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र में आने वाली जिले की तीन विधानसभा दतिया, सेवढ़ा व भांडेर में छुटपुट झड़पों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन ने सभी मतदाताओं का लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया है। इधर मतदान के दौरान दतिया में जिगना क्षेत्र में पुलिस और भाजपा नेता के बीच जहां केंद्र में मोबाइल लेकर जाने पर झूमाझटकी हो गई।
वहीं पनवाहा मतदान केंद्र पर भाजपा-कांग्रेस पोलिंग एजेंट के बीच झड़प होने की खबर है। कुछ जगहों पर ईव्हीएम मशीन खराब होने की भी जानकारी सामने आई। जिन्हें बदलकर मतदान सुचारू कराया गया।

इस बार लोकसभा चुनाव में दतिया जिले का मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्राप्त मतदान प्रतिशत से लगभग 1.25 प्रतिशत अधिक हुआ। पिछली बार 2019 में जहां 62.02 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस बार जिले का मतदान 63.36 प्रतिशत दर्ज किया गया। जबकि इसमें डाक मतपत्र सम्मिलित होना शेष है।

पूरे लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत विधानसभा दतिया का रहा। जहां 66.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल दो लाख 22 हजर 808 मतदाताओं में से 1 लाख 48 हजार 781 मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। दतिया विधानसभा के कुल 81 हजार 648 पुरूष मतदाता (69.53 प्रतिशत) तथा 67 हजार 131 महिला मतदाता (63.72 प्रतिशत) ने मतदान किया।
42 डिग्री से अधिक तापमान का असर मतदान पर भी दिखा। जिसके चलते सुबह के समय केंद्रों पर जहां मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही वहीं 12 बजे के बाद मतदान की गति धीमी होने लगी। दोपहर में समय मतदान केंद्रों पर कोई चहल पहल नजर नहीं आई। वहां वोट डालने के लिए एक्का-दुक्का लोग ही पहुंचते रहे। इस बार भी महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत आगे रहा।
इधर सेवढ़ा विधानसभाक्षेत्र के ग्राम खैरीभाट में ग्रामीणो ने वहां की समस्या के चलते वाेटिंग न करने का फैसला किया। जिसके चलते दोपहर बजे तक कोई भी ग्रामीण मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं पहुंचा। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश हुई तब यहां 10 वोट डल पाएं।
मतदान में महिलाओं से आगे रहे पुरुष : विधानसभा वार मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो दतिया में मतदान 66.78 प्रतिशत रहा। यहां दो लाख 22 हजार 806 मतदाताओं में से 81 हजार 648 पुरुष एवं 67 हजार 131 महिलाओं ने वोट डाले। इस तरह यहां पुरुषों का मत प्रतिशत 69.53 व महिलाओं का 63.72 दर्ज हुआ। सेवढ़ा 59.85 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जिनमें यहां एक लाख 94 हजार 055 मतदाताओं में से 65 हजार 757 पुरुष एवं 50 हजार 376 महिलाओं ने वोट डाले। इस तरह यहां पुरुषों का मत प्रतिशत 63.53 व महिलाओं का 55.64 दर्ज हुआ।
वहीं भांडेर में 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिनमें यहां एक लाख 91 हजार 030 मतदाताओं में से 67 हजार 555 पुरुष एवं 52 हजार 375 महिलाओं ने वोट डाले। इस तरह यहां पुरुषों का मत प्रतिशत 66.77 व महिलाओं का 58.29 दर्ज हुआ।
इस बार मतदान के प्रति पुरुष मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। दतिया में जहां सात प्रतिशत पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं की अपेक्षा अधिक रही। वहीं सेवढ़ा में करीब आठ प्रतिशत और भांडेर में भी आठ प्रतिशत अधिक दर्ज हुई है।
पूर्व गृहमंत्री व विधायकों ने डाले वोट : दतिया में राजघाट कालोनी स्थित पुराना केंद्रीय विद्यालय में केंद्र 104 पर सुबह पहुंचकर पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने मतदान किया। इस दौरान उनके भतीजे डा.विवेक मिश्रा, सुपुत्र डा.सुकर्ण मिश्रा व अंशुमन सहित परिवार की महिला सदस्यों ने भी मतदान किया।
वहीं कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती भी पुरानी रेंज स्थित केंद्र पर दोपहर 12 बजे के बाद वोट डालने पहुंचे। सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने इंदरगढ़ के राजा के बाग स्थित बूथ क्रमांक 147 पर मतदान किया। यहां उनके भतीजे अंबर अग्रवाल ने भी वोट डाला।
मतदान केंद्रों पर झड़प की खबरें : वहीं मतदान वाले दिन मतदान केंद्र पनवाहा में कांग्रेसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हाेने की खबर है। झड़प की खबर लगते ही काफी संख्या में वहां पुलिस बल भी पहुंचा। जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए। इधर खबर है कि कांग्रेसी एजेंट के साथ मारपीट भी हुई। फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत से पुलिस ने इंकार किया है।
वहीं जिगना के मतदान केंद्र क्रमांक 174 पर सुरक्षा के लिए तैनात आरक्षक नदीम खान ने जब भाजपा के नेता को केंद्र में बार-बार मोबाइल लेकर जाने पर रोका तो वह भड़क गए। जिसके बाद वहां पुलिस के साथ नोंकझोंक और झूमझटकी की नौबत आ गई। कुछ देर हंगामे के बाद मामला शांत हो सके।