बिहार में 94 सीटों पर मतदान जारी, देश में कल आया कोरोना के 38 हजार 310 नए मामले
बिहार में 94 सीटों पर मतदान जारी, देश में कल आया कोरोना के 38 हजार 310 नए मामले

पटना. आज बिहार में दूसरे चरण में 17 ज़िलों की 94 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी शेफ चिराग पासवान ने वोट डाला। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

अमेरिका में 46 वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। यहां सितंबर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग की जा रही है। अब तक लगभग छह करोड़ 60 लाख अमेरिकी नागरिक मेल बैलेट और पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग कर चुके हैं। वोटिंग से पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार बिडेन ने कहा है कि ट्रम्प हमेशा अपने अमीर और अच्छी तरह से जुड़े दोस्तों के लिए लड़ेंगे। मैं हमेशा तुम्हारे लिए लड़ता रहूंगा।

Banner Ad

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 38 हजार 310 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 82 लाख 67 हजार 623 हो गई है। वहीं, 490 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या एक लाख 23 हजार 97 हो गई। देश में कल 58 हजार 323 मरीज ठीक हुए हैं।

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। तोपधारियों ने कल शाम लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूमने वाले लोगों पर गोलीबारी कर दी थी। पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि इस नृशंस आतंकी हमलों से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है। इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है।

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें उन्नाव की बांगरमऊ, अमरोहा की नौगांव सादात, फ़िरोज़ाबाद की टुंडला, बुलंदशहर की सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात के घाटमपुर और देवरिया सदर शामिल हैं। निर्मल सहित कुल 88 उमीश्वर मैदान में हैं।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter