उप्र में पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, चार चरणों में कराया जाएगा मतदान, निर्वाचन आयोग ने की घोषित

लखनऊ । उप्र में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हाे गया है। अगले माह राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर चार चरण में पंचायतों के चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित किया है। चुनावों का परिणाम 2 मई को सामने आएगा। पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में ग्रामीण राजनीति गरमा गई है।

उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाएगा। पहला चरण 15 अप्रैल को, दूसरा चरण 19 अप्रैल को, तीसरा चरण 26 अप्रैल को, जबकि चौथा और अंतिम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के चेयरमैन मनोज कुमार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चार चरणों में पंचायत चुनाव 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। 2 मई को मतगणना की जाएगी। 3 अप्रैल से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया, दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा, तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तो अंतिम चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे।

Banner Ad

पंचायतों के आरक्षण और आबंटन की सूची को वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। इसके होम पेज के मेन मेन्यू में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 नाम से लिंक है। इस पर यह सूची हासिल की जा सकती है। इस सुविधा से आसानी पूर्वक पंचायतों के आरक्षण और आबंटन के बारे में जानकारी मिल सकेगी। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां कई दिनों से जारी थी।

जानें किस जिले में कब होगें चुनाव

पहला चरण : पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, अयोध्या, श्रवास्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर भदोही में 15 अप्रैल को मतदान होगा।

दूसरा चरण: मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ जिले शामिल हैं।

तीसरा चरण: शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया जिले शामिल हैं।

चौथा चरण: बुलंदशहर, हापुड़ संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर , सोनभद्र और मऊ जिले शामिल हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter