Datia news : दतिया। इस बार के विधानसभा चुनाव में दतिया जिले की तीनों विधानसभाओं का वाेटिंग प्रतिशत बढ़ा है। दतिया और भांडेर विधानसभा में तो पिछले चुनाव के रिकार्ड टूट गए। चुनाव को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि वहां लगी लंबी कतारों के कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर, समय सीमा शाम छह बजे के बाद भी पूरे वोट नहीं डल पाए। बड़ौनी में शाम सात बजे के बाद तक वोट डले। वहीं दतिया कृषि मंडी और बेटनरी हास्पिटल में भी मतदान देर शाम तक चला।
विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र दतिया, सेवढ़ा एवं भांडेर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
जिले में अनुमानित 75.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 77.48 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने एवं 72.85 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले हैं। विधानसभा वार मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो दतिया में मतदान 79.26 प्रतिशत, सेवढ़ा 72.96 प्रतिशत एवं भांडेर में 73.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस बार मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। 2018 के मुकाबले दतिया विस में मतदान की करीब तीन प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं भांडेर में भी मतदान प्रतिशत चार प्रतिशत बढ़ा है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 707 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
विधानसभा क्षेत्र दतिया के 16, सेवढ़ा विधानसभा के 19 और भांडेर क्षेत्र के नौ सहित कुल 44 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया। अब तीन दिसंबर को जिला मुख्यालय पर वोटों की गिनती होगी।
कलेक्टर-एसपी घूमकर लेते रहे जायजा : मतदान के पूरे दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा शुक्रवार को दतिया सहित सेवढ़ा एवं भांडेर के ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण कर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर वोट डालने की अपील भी की। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान वहां मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े मतदाताओं का उत्साह वर्धन किया।
भगवान की शरण में पहुंचे प्रत्याशी : विधानसभा चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचकर वोट डाले। इस दौरान किसी ने मां पीतांबरा की चौखट पर माथा टेका तो वहीं कुछ प्रत्याशी घर से पूजापाठ करने के बाद वोट डालने निकले।
दतिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने मतदान वाले दिन सबसे पहले पीतांबरा पीठ पहुंचे। जहां उन्होंने पीठ पर पूजा अर्चना और दर्शन के बाद राजघाट कालोनी स्थित पुराना केंद्रीय विद्यालय में केंद्र 104 पर सुबह साढ़े आठ बजे मतदान किया।
इस दौरान उनके भतीजे डा.विवेक मिश्रा, सुपुत्र डा.सुकर्ण मिश्रा व अंशुमन ने भी मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती भी सपत्नीक परिवार सहित वोट डालने पुरानी रेंज स्थित केंद्र पर पहुंचे।
सेवढ़ा के कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम सिंह ने दतिया पहुंचकर तलैया मोहल्ला स्थित मार्केटिंग सोसाइटी में केंद्र 164 पर सुबह नौ बजे मतदान किया। सेवढ़ा से ही भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल ने इंदरगढ़ के राजा के बाग स्थित बालिका छात्रावास बूथ क्रमांक 147 पर सुबह नौ बजे लाइन में लगकर मतदान किया।