दतिया. जिले की भांडेर विधानसभा (अजा) सीट के लिए 3 नवंबर मंगलवार को 1 लाख 75 हजार 859 मतदाता मतदान करेंगे। नोटा सहित कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के साथ ही भाजपा, कांग्रेस तथा बसपा के बीच इस त्रिकोणीय संघर्ष के बीच जनता तय करेगी कि अनुसूचित जाति भांडेर की इस विधानभा सीट पर कौन सिरमौर बनेगा। यहां कुल 260 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दतिया के स्थानीय पॉलिटेक्नि कॉलेज से मतदान दल सोमवार को सुबह रवाना हुए है। 65 बसों से मतदान दल भांडेर विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुंच गए है। कलेक्टर विजय दत्ता ने एक जानकारी में बताया कि कुल 32 सेक्टर ऑफिसर हैं और उनके ऊपर 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पूरी भांडेर विधानसभा को 8 सेक्टर में बांटा गया है। सुबह 5:30 बजे मंगलवार को भांडेर विधानसभा में मॉक पोल किया जाएगा। उसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी।
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव में खास इंतजाम कोविड-19 की गाइड लाइन को लेकर किए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर मास्क जरूरी किया गया है, टेंट लगाए गए हैं और सीनियर सिटीजन के लिए बैठने के लिए कुर्सियां रखी गई है। इसके अलावा टॉयलेट व अन्य मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी आदि भी उपलब्ध कराया गया है। यह व्यवस्थाएं चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मतदान के बाद भांडेर विधानसभा से ईवीएम आना शुरू हो जाएगी, जो स्थानीय पॉलिटेक्नि कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी। इनकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी व गार्ड और एक डिस्प्ले टीम बनाई गई है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम पर निगाहें रख सकेंगे। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 9 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वहीं उनाव में मतदान दलों के पहुंचने पर वहां उनका तिलक कर स्वागत किया गया।
दो हजार सुरक्षा कर्मचारी चुनाव में लगाए गए
इस दौरान पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने जानकारी में बताया कि भांडेर विस उपचुनाव के लिए पांच कंपनियां बाहर से आई हैं। इसके अलावा रिजर्व बटालियन भी रखी गई है। 35 सेक्टर पुलिस मोबाइल की व्यवस्था रखी गई है, जो क्षेत्र में घूम-घूमकर पूरे विधानसभा की चुनाव प्रक्रिया पर निगाह रखेंगी। इसके अलावा 11 सुपरवाइजरी पुलिस मोबाइल टीम भी रहेंगी। इस बार सबसे नई बात यह है कि थाने स्तर पर भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए 40 पुलिस मोबाइल दल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की कंपनी ने टेकओवर कर लिया है और सारी सुरक्षा व्यवस्था को जांच लिया है। इसके बाद ही सीआरपीएफ के कंपनी कमांडेंट ने स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया है। 79 मतदान केंद्रों पर 26-26 वेबकास्टिंग टीमें और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इसके लिए विशेष दल नियुक्त किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी होने पर तुरंत हस्तक्षेप कर उसे सुधारा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरी सावधानी बरती जा रही है। किसी भी मतदाता को कोई भय या मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो इसके लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल की टुकड़ियां तैनात रहेगी जो लगातार मॉनिटरिंग करेंगी।
कोरोना मरीज की संख्या नहीं बता पाया प्रशासन
भांडेर उपचुनाव में मतदान के दौरान कोरोना पेशेंट कितने हैं, इस संदर्भ में कलेक्टर दत्ता जानकारी नहीं दे पाए। इसके उपरांत उप निर्वाचन अधिकारी अशोक सिंह चौहान ने बताया कि जो कोरोना मरीज होंगे उन्हें सबसे अंत में ले जाकर मतदान करवाया जाएगा। इसके लिए पीपी किट तैयार किए गए हैं। कोरोना मरीज के मतदान से पूर्व पूरे मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा। मतदान दल के सदस्य भी पीपीई कीट पहनेंगे। चौहान भी इस बात का उत्तर नहीं दे पाए कि भांडेर विधानसभा क्षेत्र में कुल कितने कोरोना के मरीज हैं या कितने मरीज होम आइसोलेट हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के लिए कहा गया है। देर रात तक भी भांडेर विस क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या ज्ञात नहीं हो पाई थी।
नोटा सहित 13 उम्मीदवार हैं मैदान में
भांडेर विधानसभा उपचुनाव में नोटा सहित कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमें फूल सिंह बरैया इंडियन नेशनल कांग्रेस, महेन्द्र बौद्ध बहुजन समाज पार्टी, रक्षा संतराम सिरोनिया भारतीय जनता पार्टी, अशोक पवार (वंशकार) समता समाधान पार्टी, रामदयाल प्रभाकर वंचित बहुजन आधाड़ी, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उत्तम सिंह, ऊदल सिंह ठाकुर (खंगार), चंद्रभान सिंह, चंद्रशेखर, जग्गनाथ प्रसाद, मोहर सिंह, रघुवीर रवि वंशकार और स्वदेश कुमार शमिल है।
मतदान केंद्रों को कराया जाएगा सैनिटाइजेशन
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर थर्मल स्केनर उपलब्ध रहेगा। सुरिक्षत मतदान के लिए मतदाताओं को ग्लब्स प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर साबुन, पानी, मास्क सैनिटाईजर की सुविधा उपलबध रहेगी। मतदान के पूर्व मतदान केन्द्र का पूरी तरह से सैनिटाईजेशन किया जाएगा । किसी मतदाता के शरीर का तापक्रम 98 डिग्री फैरानाईट से अधिक होने या संदिग्ध कोरोना संक्रमित व्यक्ति को निर्धारित समय का अंतिम एक घंटा दिया जाएगा। आयोग ने मतदाताओं की पहचान के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र (ईपिक) कार्ड के अतिरिक्त अन्य 12 दस्तावेजों में से एक कोई दस्तावेज मतदान केन्द्र पर प्रस्तुत करना होगा।