तेज आंधी बारिश से ढही दो मंजिला मकान की दीवार : छत टूटने से आधा दर्जन हुए घायल, कई जगह पेड़ टूटकर गिरे

Datia News : दतिया । मंगलवार को तेज आंधी और बारिश के कारण कई पेड़ टूटकर गिर पड़े। वहीं कुछ जगह बिजली के खंबे भी टूटने की खबर है। शहर में भी तेज आंधी के कारण कई घंटे तक बिजली बाधित रही। इधर धीरपुरा क्षेत्र के ग्राम खाईखेड़ा में एक दो मंजिला मकान की दीवार गिर जाने से छत ढह गई।

जिसके चलते कमरे में बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मकान की छत ढह जाने से उसकी पाटों की नीचे दबे लोगों को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला और जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार धीरपुरा निवासी विशुननाथ साहू के घर मंगलवार शाम उनके रिश्तेदार आए हुए थे। इस दौरान वह अपनी मां कस्तूरी एवं बेटी वर्षा साहू के साथ मकान में बैठे थे। इसी बीच तेज आंधी चलने से मकान के ऊपरी मंजिल की दीवार अचानक ढह गई। जिसके उसके नीचे बने कमरे की छत टूटकर नीचे आ गिरी।

Banner Ad

जिसमें दब जाने से विशुननाथ साहू, उनकी बेटी वर्षा, मां कस्तूरी सहित साडू महेश साहू निवासी डगरई, जसमंती साहू पत्नी महेश व अर्पित गंभीर रुप से घायल हो गए।

मकान की छत ढह जाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौडे। जिन्होंने किसी तरह पाटों के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस को खबर दी। जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से दतिया जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से वृद्ध महिला कस्तूरी को ग्वालियर रेफर किया गया है।

दंदरौआ से दर्शन कर लौट रहे थे रिश्तेदार : बताया जाता है कि विशुननाथ के साडू महेश और उनकी पत्नी ददरोआ सरकार के दर्शन कर घर लौट रहे थे। इस बीच तेज आंधी और पानी के चलते मुहेश अपने रिश्तेदार विशुननाथ के घर रुक गए और हादसे का शिकार हो गए।

तेज आंधी के कारण सेवढा इंदरगढ रोड पर करीब एक दर्जन पेड भी टूटकर गिर पडे। जिससे करीब दो घंटे तक रास्ता अवरुद्ध रहने के कारण जाम की स्थिति बनी रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter