Datia news : दतिया। ड्रेस न पहनने से नाराज मैनेजर ने अपने ही कर्मचारी के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। आपसी कहासुनी इतनी बढ़ी कि पीड़ित कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी। अब पुलिस आरोपित मैनेजर की तलाश कर रही है। मेडिकल कालेज के वार्डवाय ने अपने साथ मारपीट करने का मामला कंपनी मैनेजर के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज कराया है।
पीड़ित सागर पथरोड ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि इजाइल कंपनी के मैनेजर आरिफ खान ने उसके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। उक्त घटना 22 जनवरी दाेपहर की है।

सागर के मुताबिक वह अपनी ड्यूटी पूरी कर मेडिकल कालेज के बाहर खड़ा था। इसी दौरान सेवढ़ा निवासी कंपनी के मैनेजर आरिफ खान वहां आ गए। उन्होंने वार्ड वाय से ड्रेस कोड का पालन न करने पर नाराजगी जताई।

जिस पर वार्ड वाय सागर ने उन्हें बताया कि वह ड्यूटी खत्म कर चुका है और घर जा रहा है। इस बात पर आरिफ भड़क गए और उन्होंने वार्डवाय के साथ अभद्रता करते हुए उसका गला पकड़ लिया और बाएं गाल पर थप्पड़ मार दिया, जिससे उसके कान में चोट आ गई।
घटना के समय मौके पर शिवम जोशी, कल्लू कुशवाहा, महेंद्र मांझी और मयंक मिश्रा मौजूद थे। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद वह घर चला गए । जहां तबीयत खराब होने के कारण वह निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था।
स्वस्थ होने के बाद उसने अपने दोस्त शिवम जोशी के साथ थाने आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।