Datia News : दतिया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नगर में गत 16 जुलाई को की गई छापामार कार्रवाई और इसके बाद मनमाने तरीके से की गई बिलिंग के विरोध में सोमवार को नगर के आम लोगों व व्यापारी वर्ग ने संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम एसडीएम भांडेर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान एसडीएम के चेम्बर में चर्चा के दौरान एसडीएम इकबाल मोहम्मद को अवगत कराया गया कि 16 जुलाई को नगर में विजिलेंस की टीम ने रिहायशी व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों के घरों पर मनमाने तरीके से लोड दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान टीम के कर्मचारी कई ऐसे घरों में भी अंदर तक प्रवेश कर गए जिनमें महिलाएं अकेली थीं।
ज्ञापन में उल्लेख है कि जब कोरोना कर्फ़्यू के चलते व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, उस अवधि के भी बिजली कंपनी ने बिना किसी उदारता के मनमाने बिल व्यापारियों को थमाए। आम नागरिक भी इसकी चपेट में आया। जबकि कंपनी इस बात से अनभिज्ञ नहीं थी कि कोरोना काल में सभी पर आर्थिक मार पड़ी।
इसके बावजूद बिजली कंपनी कनेक्शन काटने का दबाव बनाती रही। फलस्वरुप मजबूरन लोगों को बिल अदायगी करनी पड़ी। लेकिन अब इस बार जो नए बिल आए हैं उसने लोगों के पैर तले जमीन खिसका दी। लोगों पर बिजली खपत के नाम पर लाखों की बिलिंग कर दी गई है।
28 जुलाई को बाजार बंद की दी चेतावनी
ज्ञापन में विजीलेंस टीम द्वारा थमाए गए मनमाने बिलों की वसूली निरस्त करने की मांग की गई। अन्यथा िस्थति में 28 जुलाई को उक्त कार्रवाई के विरोध में बाजार बंद रखा जाएगा। गल्ला मंडी के व्यापारियों ने भी इस मामले में बंद का समर्थन किया है। गल्ला व्यापारियों ने मंडी कार्यालय भांडेर पहुंचकर अध्यक्ष जसवंत सिंह निरंजन के नेतृत्व में मंडी सचिव केके शर्मा को 28 जुलाई को रखे जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिसमें इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि नीलामी बंद की सूचना बंद से एक दिन पूर्व यानी मंगलवार को मंडी में अनाउंस कराकर किसानों को दे दी जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोज बंसल, मनीष पोद्दार, चंद्रशेखर साहू, सुनील सिहारे मौजूद रहे। एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में शैलू गुबरेले, सतीश गुबरेले, जितेंद्र इजारदार, प्रमेंद्र पाराशर, केवल सिंह यादव, रिंकू शुक्ला अदि शामिल रहे।