Datia news : दतिया। बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे हजारों क्यूमेक्स पानी का असर नदी क्षेत्रों में नजर आने लगा है। इसके चलते बुधवार-गुरुवार कर रात तीन बजे बसई के मकडारी गांव में अचानक बेतवा नदी का पानी भर जाने से वहां अफरा तफरी मच गई। बाढ़ में फंसे लोगों ने पुलिस तक खबर पहुंचाई।
जिसके बाद मौके पर पुलिस और राजस्व की टीमें पहुंची। जिन्होंने मिलकर बचाव कार्य शुरु कराया। इस दौरान रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
माताटीला बांध से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण बेतवा उफान पर आ गई है। बुधवार-गुरुवार की रात नदी किनारे बसे बसई क्षेत्र के ग्राम मकडारी के पाल मोहल्ले में अचानक पानी भरने लगा।
जिसके चलते वहां रहने वाले परिवारों का जीवन संकट में आ गया। इस बात की खबर लगते ही पुलिस रात तीन बजे मौके पर पहुंच गई। गांवों में पानी भर जाने की सूचना राजस्व विभाग को भी दी गई।
राजस्व और पुलिस टीमों ने वहां फंसे परिवारों के करीब दस लोगों को ट्रैक्टर ट्रोलियों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला लिया। इन सभी को मकडारी के पंचायत भवन में ठहराया गया है। जहां इन परिवारों के खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। रात तीन बजे अंधेरे में रेस्क्यू करने में प्रशासन की टीमों काे खासी मशक्कत करनी पड़ी।
सिंध किनारे के गांवों में भी अलर्ट : इधर बुधवार को सिंध नदी से आई बाढ़ के पानी में डूबे कोटरा, पाली, सुनारी, खैरोना आदि खाली कराए गए गांवों के लोगों के लिए भी प्रशासन ने पंचायत व सामुदायिक भवनों में ठहरने के पूरे
प्रबंध करा रखे हैं। साथ ही नदी किनारे बसे गांवों में पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। यहां लगातार निगरानी रखी जा रही है। समय रहते किए जा रहे सुरक्षा के इंतजामों से फिलहाल सभी जगह हालात काबू में है।
पूर्व गृहमंत्री भी हालात देखने पहुंचे : कोटरा पाली ग्राम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा भी वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों का हाल जाना। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया। जिससे कोई परेशानी नहीं हुई।
साथ ही राहत शिविरों में भी व्यवस्था ठीक है। डा.मिश्रा ने मोटरवोट व ट्रैक्टर के माध्यम से पहुंचकर गांवों की वर्तमान स्थिति को भी देखा। इस दौरान एसडीएम संतोष तिवारी, गोराघाट थाना प्रभारी रमेश शाक्य आदि भी मौजूद रहे।


