अपने शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है, समाजसेवी डाॅ.त्यागी ने बाजार में वितरित किए डस्टबिन

Datia News : दतिया। ग्रीन दतिया-क्लीन दतिया के तहत सोमवार को फल व अन्य सामग्री बेचने वाले विक्रेताओं डस्टबिन एवं मास्क वितरित किए गए।

समाजसेवी एवं नगर पालिका के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर डाॅ.राजू त्यागी ने किला चौक पर ठेले लगाकर फल व अन्य सामग्री बेचने वाले लोगों को डस्टबिन एवं मास्क बांटे।

इस दौरान डाॅ.त्यागी ने कहाकि शहर अपना है इसीलिए इसे साफ एवं स्वच्छ रखना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहाकि गृहमंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा की मंशानुरुप दतिया काे स्वच्छता के मामले में टाॅप टेन शहरों की श्रेणी में लाने के लिए सभी को सामूहिक रूप से जिम्मेदारी निभानी हाेगी।

Banner Ad

तभी हमारा शहर स्वच्छता की मिसाल कायम कर सकेगा। इस मौके पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी अनिवार्य नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाने की अपील भी दुकानदारों से की गई।

दुकानदारों ने भी डस्टबिन में ही कचरा डालने का संकल्प लेते हुए आगे से सड़क पर कचरा न फैंकने की बात कही। इस दौरान कृष भंवानी, पंकज नगरिया, बंटी चौरसिया, विजय वर्मा, सैंकी अग्रवाल सहित अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter