मुंबई : आप सब जानते है की मोलक्की का पहला सीजन समाप्त हो गया है। जो की एक सफल सीरियल रहा और दर्शकों ने भी इस सीरियल को बेहद पसंद किया। “मोल्लकी” टीवी शो हमेशा से टीपीआर की दौड़ में में शामिल रहा है। शो में पूर्वी सिंह और वीरेंदर प्रताप सिंह के सामने हर बार एक नई चुनौती को इतनी बखूबी से पेश किया जा रहा है जो दर्शकों को पसंद आजाता हैं । वहीं परिवार का हर मुद्दे पर समाज के इज्जत की दुहाई देना और अपनी शर्त पर ही चलने के लिए पूर्वी को मजबूर करना कहानी में नए-नए मोड़ लेकर आता था ।
वहीं वीरेंदर और पूर्वी को परिवार का साथ मिलने के बाद सभी चुनौतियां का शो में डटकर मुकाबला करती नजर आए। यह शो जहां टीवी स्क्रीन पर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ था । उसी तरह इसके किरदार भी अपनी फीस को लेकर भी अब्बल है।
टीवी शो की दुनिया में किस सितारे को कितनी फीस मिलती है ये हर कोई जानना चाहता है. लेकिन हाल में ऐसी खबर आई है जिसे जानने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। खबरों की मानें तो मशहूर सीरियल “मोल्लकी” की लीड एक्ट्रेस प्रियल महाजन टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक है।
जब से यह सीरियल शुरू हुआ तभी से इसने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इस शो का हर किरदार पसंद किया जाता है और किरदार निभाने वाले हर कलाकार की अपनी फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि इस शो का हर कलाकार अपने रोल के लिए भारी भरकम फीस लेता है। आइये जानते हैं इसके कलाकार एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं।बता दें कि मीडिया में इन कलाकारों की फीस का दावा किया गया है, ईभारत न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है।
1.प्रियल महाजन (पूर्वी सिंह)
फीस : 35,000 रुपये प्रति एपिसोड
2.अमर उपाध्याय (वीरेंद्र प्रताप सिंह)
– 30,000 रुपये प्रति एपिसोड
3.जूही सिंह (अनुष्का शर्मा)
– 20,000 रुपये प्रति एपिसोड
4.मानस सिंह (ऋत्विक गुप्ता)
– 20,000 रुपये प्रति एपिसोड
5.प्रकाशी देवी सिंह (सुप्रिया शुक्ला)
-25,000 रुपये प्रति एपिसोड
6.अंजलि प्रताप सिंह ( श्रद्धा जायसवाल)
– 18,000 रुपये प्रति एपिसोड
7.तुषार कवाले (योगी प्रताप सिंह)
-17,000 हजार रुपये प्रति एपिसोड
8.भीम (अभय भार्गव)
-15,000 रुपये प्रति एपिसोड
9.मीना मीर (सविता)
– 12,000 रुपये प्रति एपिसोड
10.प्रियाशी प्रताप सिंह (ध्वनि गोरी)
-10,000 रुपये प्रति एपिसोड
IMAGE & CONTENT SOURCE CREDIT – showbizgalore.com