Datia news : दतिया। हम हर दुख की घड़ी में आपके साथ हैं, शासन से मिलने वाली राहत राशि दिलाने का प्रयास करेंगे। यह बात डा.राधाकृष्ण कालेज के चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस नेता कौशल सिंह यादव ने रविवार को सेवढ़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शोकग्रस्त परिवारों से मुलाकात के दौरान कही।
उन्होंने कहाकि लगातार हो रही असमय मौतों से पूरा क्षेत्र गमगीन है और पीड़ित परिवारों को न्याय व सहायता मिलना जरुरी है।
कांग्रेस नेता कौशल सिंह यादव ने कहाकि असमय मौतें बेहद पीड़ादायक हैं और सरकार से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की जरूरत पर भी जोर दिया।
बता दें कि हाल ही में ग्राम अतरेटा में कमलेश बघेल के पिता का निधन हो गया था। वहीं मदनपुरा गांव में वेदराम बघेल के पुत्र और नातिन की मौत सांप के डसने से हो गई।
मंगरोल में रामू यादव के बेटे और कसेरुआ गांव में भी एक युवक की जान सांप के काटने से चली गई। इन घटनाओं से स्थानीय समुदाय में गहरी शोक लहर है।
रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौशल सिंह यादव के साथ पूर्व जनपद अध्यक्ष मेहरबान सिंह बघेल, पूर्व सरपंच परिमल सिंह राजपूत और पूर्व जनपद सदस्य जसवंत बघेल समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि
और सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे। उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और परिजनों को ढांढस बंधाया।
लगातार घटनाओं से ग्रामीण चिंतित : बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।
लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि गांवों में तत्काल चिकित्सा सुविधा, एंटी-स्नेक वेनम दवा और जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।
सेवढ़ा क्षेत्र में एक ही सप्ताह में सांप के डसने से कई मौतें होना गंभीर चिंता का विषय है। यह सवाल भी खड़ा होता है कि क्या प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर स्वास्थ्य सुविधा और आपातकालीन उपचार की व्यवस्था कर पाएगा, या फिर ऐसी घटनाएं यूं ही मासूम जिंदगियां निगलती रहेंगी।


