Datia News : दतिया। अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी भांडेर में हड़ताल पर रहे। हड़ताल के दूसरे दिन ही हड़ताली कर्मचारियों पर आउटसोर्स कंपनी की आड़ में बिजली विभाग के अधिकारियों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके तहत आउटसोर्स कंपनी राजदीप एंटरप्राइज द्वारा हड़ताल में शामिल कुछ कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने संबंधी नोटिस जारी किए गए।
जिन लोगों को नोटिस जारी किए हैं उनमें नरेंद्र सिहारे, रोहित त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, हरिशरण दांगी, आदि सहित कुल 9 लोग शामिल हैं। इस मामले को लेकर हड़ताली कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि विभाग उन्हें सेवा से हटाने का भय दिखा रहा है। हम सब सामूहिक इस्तीफा दे देंगे लेकिन जब तक मांगें नहीं मानी जातीं तब तक हम काम पर लौटने वाले नहीं हैं।
वहीं क्षेत्रीय विधायक रक्षा सिरोनिया भी मंगलवार को हड़ताली कर्मचारियों से मिलीं और उनकी परेशानियां समझी। इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने उन्हें भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर विधायक ने मांगों के संदर्भ में ऊर्जामंत्री से चर्चा कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।