Datia news : दतिया। चुनाव से पहले पुलिस ने अवैध हथियार और शराब की धरपकड़ तेज कर दी है। लगातार दविश के चलते बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आने लगे हैं। इसीके चलते इंदरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार फैक्टरी को पकड़ा है। जहां से पुलिस ने अवैध कट्टे, कारतूस सहित हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाला औजार भी बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम देवलियापुरा पहुंचकर दविश दी। जहां एक व्यक्ति जमीन पर बैठकर उपकरणों से अवैध हथियार का निर्माण कर रहा था। पुलिस ने आरोपित बल्ली उर्फ कबरा पुत्र लक्खू कुशवाह निवासी देवलियापुरा के घर पर लगी अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी।

ये बरामद हुए हथियार : जिसमें मौके पर एक लोहे की हाथ की बनी अवैध अधिया, एक315 बोर का कट्टा, एक लोहे का हाथ का बना हुआ कट्टा, दो अधबने 315 बोर के कट्टे, 315 बोर का राउंड, लोहे के पाइप के 14 टुकडे़, एक लोहे का कटर, लोहे की पत्ती, तार की स्प्रिंग- 12 लोहे की कीले, पीतल के तीन तार, लोहे को काटने वाली आरी, एक
लोहे की ब्लेड, रेंती हथोडा, चद्दर के टुकड़े, छैनी, बांक, एक पंखा भट्टी को जलाने वाला, एक लकडी कार्टून कोयला जप्त किए गए। आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरप्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी इंदरगढ़, उप निरीक्षक महेश श्रीवास्तव, प्रआर बृजमोहन उपाध्याय, संतोषसिंह, बृजराजसिंह, कामेश गौतम की भूमिका रही ।
