आज किस मतदान केंद्र पर क्या हुआ, वोटरों में दिखा उत्साह – भांडेर रिपोर्ट

दतिया. भांडेर विधानसभा उपचुनाव के दौरान 3 नवंबर को भांडेर, बीकर, पिपलिया कला, पंडोखर सहित उनाव आदि क्षेत्रों में मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इन केंद्रों पर सुबह से ही भारी उत्साह मतदाताओं में बना हुआ था। उपचुनाव में मतदान के लिए उत्सव जैसा माहौल था। अनेक जगह मतदान केंद्रों को गुब्बारों से सजाया गया था। कहीं-कहीं रंगोली भी बनाई गई थी। उनाव सहित कई आदर्श मतदान केंद्रों पर कालीन तक बिछाई गई थी। यहां झूला घर, दुग्ध पान केंद्र और अन्य सुविधाएं भी चुनाव आयोग के निर्देश पर मुहैया कराई गई थी। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं का लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का पूरा इंतजाम था। भांडेर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर प्रारंभिक दौर में ही 18 से 20 फीसद तक मतदान हो गया था। कलेक्टर बी. विजय दत्ता और पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह तथा पर्यवेक्षक भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे।

अस्पष्ट आदेश के कारण पीपीई किट में बैठे रहे मतदान दल

भांडेर विधानसभा उपचुनाव के 260 मतदान केंद्रों पर लगभग आधे से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान दल के कर्मचारी पीपीई किट पहन कर ही मतदाताओं से मतदान करवाते रहे। जबकि आदेश यह था कि कोरोना संक्रमित या कोरोना का कोई मरीज आए तो मतदान के आखिरी समय में पूरे मतदान केंद्र को सैनिटाइज कर मतदान दल द्वारा पीपीई किट पहनकर मतदान करवाना है। यह आदेश मतदान के अंतिम समय के लिए था। अस्पष्ट आदेश के कारण बेचारे मतदान दल के कर्मचारी सुबह से ही पीपीई किट में बैठकर मतदान करवाने में जुट गए। प्रारंभिक दौर में सुबह जब मौसम ठंडा था तो यह पीपीई किट ठंड से बचने में सहायक रही, किंतु जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी वैसे-वैसे इन मतदान दल के कर्मचारियों की परेशानी भी बढ़ने लगी। इसी दौरान कलेक्टर भी दल बल के साथ मतदान केंद्र पहुंचे तो वहां उन्होंने कर्मचारियों से पूछा कि आप पीपीई किट पहन कर क्यों बैठे हैं, तो इस पर मतदान दल के कर्मचारियों ने जवाब दिया कि ऐसा ही आदेश है। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि आदेश हकीकत में क्या है। उन्होंने मतदान दल के कर्मचारियों से कहा कि जब कोई संक्रमित मतदाता आए तब पीपीई किट पहनना जरूरी है। ठीक इसी तरह बीकर गांव के एक मतदान केंद्र पर भी एडीएम सुजान सिंह रावत पहुंचे तो उन्होंने भी वहां के मतदान दल के कर्मचारियों को समझाया कि पीपीई किट किन परिस्थितियों में पहनना आवश्यक है। उनके जाने के बाद मतदान दल के कर्मचारियों ने अपनी पीपीई किट उतारी और फिर मतदान करवाने के कार्य में जुट गए।

बताया जाता है कि मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान बताया गया था कि आपको पीपीई किट पहनकर ही मतदान करवाना है। जबकि आदेश कुछ इस प्रकार था कि किसी व्यक्ति का तापमान यदि ज्यादा है तो उसे अलग बैठाया जाए। उसके बाद कुछ समय उपरांत पुनः उसका तापमान नापा जाए । तापमान यदि सामान्य नहीं होता है तो मतदान केंद्र पर उपस्थित स्वास्थ्य टीम उसका परीक्षण करें। उसके बाद भी यदि उस मतदाता का तापमान बना रहता है तो सबसे अंत में उसे मतदान करने के लिए भुलाया जाए। इस दौरान मतदान दल के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगी। आदेश स्पष्ट नहीं होने के कारण सैकड़ों कर्मचारियों को पीपीई किट पहनकर मतदान संपन्न कराने के कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

मतदान केंद्रों पर दिखी कतारें

उनाव सहित भांडेर के अन्य कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार भी देखी गई। जैसे जैसे समय गुजरता गया मतदाताओं की संख्या केंद्रों पर बढ़ती दिखी। जहां मतदाताओं ने पूरी सावधानी के साथ अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान मतदान दल के कर्मचारी कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत मतदाताओं का तापमान चैक करने के बाद ही केंद्र में वोट डालने भेज रहे थे। केंद्रों पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रखी गई।

दिव्यांग और वृद्धों में भी मतदान के दौरान उत्साह नजर आया। सडवारा मतदान केंद्र पर 85 वर्षीय कमला कुशवाह वोट डालने पहुंची। वहीं इस केंद्र पर ही दिव्यांग हाकिम सिंह ने मत डाला। अन्य केंद्रों पर भी दिव्यांग अपने साथियों की मदद से केंद्र तक वोट डालने पहुंचे।

लापरवाही पर सचिव को किया निलंबित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर भांडेर जनपद के अन्तर्गत आने बाले बिल्हेटी ग्राम पंचायत के सचिव चतुर सिंह परिहार को जिला पंचायत दतिया सीईओ अतेंद्र सिंह गुर्जर ने निलम्बित कर दिया। निलंबन आदेश में सचिव पर मतदान कार्य में कदाचरण करने की बात कही गई है। इस आदेश के जारी होने के बाद सचिव को निर्वाचन कार्य से दूर कर दिया गया।

ईव्हीएम बिगड़ने से मतदान प्रभावित हुआ

वोटिंग मशीन

भांडेर के ग्राम खिरिया आलम में सुबह ईवीएम ख़राब होने से 8 बजे से 9 बजे तक करीब एक घंटे मतदान बंद रहा । इसके बाद 9 बजे नई ईवीएम मशीन लाई गई। जिसके बाद मतदान शुरु हो सका। इस केंद्र पर कुल 750 वोटिंग है । दोपहर 12 बजे तक 156 महिला, 170 पुरुष कुल वोट 370 वोटों डाले जा चुके थे। वहीं मॉकपोल के दौरान भी कुछ वोटिंग मशीन खराब हो गई। जिन्हें बदलकर मतदान शुरु कराया गया। जिन केंद्रों पर मशीन खराब हुई उनमें मोकपोल के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 82, 87, 118, 137, 154 क, 166 क, 196, 214, 215 तथा वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों 27, 74, 129, 135, 160 की ईवीएम खराब हुई थी। समय रहते सभी को बदल कर व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया गया।

सिर्फ बौद्ध ही डाल सके मत

ग्राम सड़वारा में मतदान करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध

भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी बरैया और भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया का वोट भांडेर विस में न होने के कारण सिर्फ बसपा उम्मीदवार महेंद्र बौद्ध ही मतदान कर सके। उन्होंने सड़वारा मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी शोभा बौद्ध के साथ पहुंचकर वोट डाला। जबकि रक्षा सिरोनिया और बरैया सिर्फ मतदान केंद्रों पर घूमकर व्यवस्थाओं पर नजर रखते दिखाई दिए।

कोरोना संक्रमितों ने नहीं किया मतदान

भांडेर विधानसभा में 14 कोरोना संक्रमित मतदाता थे । जिनमें 5 दतिया में उपचार करा रहे हैं। शेष 9 होम क्वाराइंटाइन थे। होम क्वाराइंटाइन में एक दतिया अनुभाग के ग्राम कुसौली तथा शेष 8 भांडेर अनुभाग के थे। इन सभी ने अपने मताधिकार का उपयोग करने से मना कर दिया। उक्त जानकारी बीएमओ भांडेर डॉ. आरएस परिहार ने देते हुए बताया कि भांडेर विस में कोरोना मरीजों ने मतदान नहीं किया

नेत्रहीन महेश कुमार शाक्य ने भी किया मतदान

नेत्रहीन महेश शाक्य

भांडेर.  भांडेर उपचुनाव में नेत्रहीन ग्राम खिरिया आलम निवासी महेश कुमार शाक्य ने ईवीएम मशीन से ही अपना वोट डाला। निर्वाचन आयोग ने नेत्रहीनों के वोट के लिए विशेष व्यवस्था की थी। उपचुनाव में नेत्रहीन व्यक्ति के वोट को निष्पक्ष ढंग से डलवाने के लिए आयोग ने ईवीएम मशीन पर बेरल लिपि में चिन्ह की पहचान करवाने की प्रक्रिया को लागू किया था । मशीन के एक तरफ नेत्रहीन लोगों के लिए बेरल भाषा का पर्चा चस्पा किया गया था। जिस पर उंगली के स्पर्श से ही चुनाव चिन्ह की जानकारी आसानी से मिल रही थी। कर्मचारियों के अनुसार पहले नेत्रहीन के वोट के लिए सहारे की आवश्यकता रहती थी। नेत्रहीन की इच्छा पर संबंधित व्यक्ति उस प्रत्याशी के समर्थन में वोट डाल देता था। नए प्रावधान से अब नेत्रहीन अपनी संतुष्टि के साथ वोट का प्रयोग कर पाएगा इसकी व्यस्था की गई थी।

 भांडेर विस उपचुनाव झलकियां

▪️ मतदान दल को सामग्री वितरण के बाद कलेक्टर और एसपी काफी थके हुए थे तो उन्होंने बांधे विश्राम घर पर जाकर कुछ देरी के लिए आराम किया।

▪️ भांडेर विधानसभा के पर्यवेक्षक को जब एक मतदान केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि एलाउऊ नहीं है और वह गाड़ी में जाकर बैठ गए।

▪️ मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट से पूछा गया कि आप जमीन पर क्यों बैठे हैं? तो उन्होंने टका-सा जवाब दिया कि हम जमीन के आदमी और जमीन पर ही बैठते हैं।

▪️ सिरसा के एक मतदान केंद्र पर जब एक महिला अपने बच्चे को झूला घर में छोड़ने आई, तो कुछ कर्मचारी उसे खिलाने में लग गए। इस पर पीठासीन अधिकारी ने बोला कि बच्चे को बाद में खिला देना पहले पोलिंग तो करवाओ।

▪️ मतदान केंद्रों पर जब कर्मचारियों ने मतदाताओं को हैंड ग्लब्स दिए, तो वे उसे पहनने की बजाय हाथ में लेकर ही ईवीएम की तरफ जाने लगे। इस पर वहां बैठे कर्मचारियों ने उन्हें समझाएं कि किस तरह वृक्ष को पहनना है और इस पहन कर ही ईवीएम का बटन दबाना है।

▪️ भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मतदान के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं को फोन लगाकर वहां की स्थिति का जायजा लेते रहे। दोनों ही दल मतदान के अच्छे प्रतिशत को आपकी तरफ बता रहे थे।

▪️ अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर यूं तो पेट्रोलिंग की बात कही गई थी। सच्चाई यह थी कि कुछ विशेष पुलिस दल को इन 26 बूथों पर मतदान अंतिम समय तक परमानेंट तैनात कर दिया गया था।

▪️ भाजपा और कांग्रेस के मतदान के दौरान भोजन पैकेट आए तो कई पोलिंग एजेंट ने अतिरिक्त भोजन के पैकेट भी मतदान दल के कर्मचारियों के लिए भी ले लिए और फिर बाद में सभी ने बारी बारी से भोजन किया।

▪️ जिला प्रशासन सहित अन्य कई अधिकारी दोपहर का भोजन अपने वाहनों में बैठकर करते दिखाई दिए।

▪️ सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल लेकर प्रवेश वर्जित था। अनेक बीएलओ और पीठासीन अधिकारियों की जेब में मोबाइल बजते देखे गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फोन साइलेंट मोड पर कर अपने अंदर वाली जेब में रख लिए थे।

जानिए आज का मतदान तस्वीरों के माध्यम से.

मतदान केंद्र सडवारा पर मतदान करने जाता दिव्यांग हाकिम सिंह

 

वृद्धों में दिखा उत्साह 85 वर्ष की कमला कुशवाह वोट डालने पहुंची

 

पिपरौआकलां मतदान केंद्र पर जांच करते कलेक्टर व एसपी
उनाव क्षेत्र के मतदान केंद्र पर लगी मतदाताआें की कतार
पीपीई किट पहनकर मतदान कराते मतदान कर्मी

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter