‘गुम है किसी के प्यार में’: सई की आवाज सुनकर चौंक जाएगा विराट, होंगी दोनों के बीच गलतफहमियां

स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप के बाद अब नए ट्विस्ट और सस्पेंस सामने आने लगे है। जिसके चलते आगे के ट्रैक को लेकर दर्शकों की धड़कने बढ़ रही है।

शो के अपकमिंग एपिसोड विराट विनायक को सई के पास इलाज कराने के लिए ले जाने वाला है। लेकिन उससे पहले ही उसे शॉक लगने वाला है।

विराट सुनेगा सई की आवाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट और विनायक को लेकर कंकौली जा रहा होगा तभी रास्ते में फोन पर सई की आवाज सुनकर वह दंग रह जाएगा। विराट विनायक से डॉक्टर का पता पूछने के लिए कहेगा।

Banner Ad

जिसपर विनायक मोबाइल फोन को स्पीकर पर डाल देगा और सई से पता पूछेगा। सई जब बोलेगी मैं डॉक्टर सई बोल रही हूं। यह सुनकर विराट शॉक्ड रह जाएगा।

सई को होगी गलतफहमी
इसके अलावा ख़बरों की माने तो शो में और ड्रामा देखने को मिलने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार सई और विराट के बीच अब कई गलतफहमियां हो जाएंगी। सई जब विराट और पाखी को पार्क में पति-पत्नी की तरह एन्जॉय करते हुए देखेगी तो उसे बेहद तकलीफ होगी। सई को लगेगा कि विराट ने उसे ढूढ़ने की बजाय पाखी के साथ एक नई शुरुआत कर ली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm💕 (@_sairat00)

यह भी पढ़ें: गायत्री की डिलीवरी कराने में सफल हुई साईं, कंकौली पहुंचने के लिए निकले विराट और विनायक

विराट-पाखी के बीच मधुर हुए रिश्ते
शो के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट पाखी के साथ बातचीत शुरू करता है और उसे आइसक्रीम देता है। वे एक दूसरे के साथ कुछ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते हैं।फिर विनायक सावी को उसके आने के बारे में बताता है और उससे मिलने के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखाता है।

पाखी तब बताती है कि उन्हें सावी की मां के साथ अपॉइंटमेंट बुक करने की जरूरत है। फिर पाखी सावी से बात करते हुए हंसती है और उसकी क्यूटनेस का मजा लेती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter