छात्र को डांटा तो मां लाठी लेकर पहुंच गई स्कूल : शिक्षिका की कर दी पिटाई, विद्यालय में मच गई अफरा तफरी

Datia news : दतिया। स्कूल में बच्चों की गलत हरकत पर डांटना एक शिक्षका को भारी पड़ गई। उसे पता भी नहीं था कि छात्र की मां उसकी शयामत ला देगी। शिक्षिका के डांटने की बात जब छात्र ने घर पर अपने माता-पिता को बताई तो वह भड़क गए।

इसके बाद मां लाठी लेकर बेटे के स्कूल पहुंच गई। जहां उसने शिक्षिका को जमकर खरीखोटी सुनाई और उसकी मारपीट कर दी।

ग्राम आनंदपुर स्थित सरकारी स्कूल में शुक्रवार को वहां अध्ययनरत छात्र की मां ने स्कूल परिसर में ही एक शिक्षिका के साथ मारपीट कर दी।

घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाले छात्र द्वारा एक छात्रा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने की शिकायत शिक्षिका को मिली थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका ने संबंधित छात्र को समझाइश दी और फटकार लगाई। इसी बात से नाराज होकर छात्र के माता-पिता स्कूल पहुंच गए और शिक्षिका से बहस करने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले तो शिक्षिका को अपशब्द कहे गए और धमकाया गया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि छात्र की मां ने हाथ में लाठी लेकर शिक्षिका पर हमला कर दिया।

आरोप है कि महिला ने स्टाफ के सामने ही शिक्षिका को लाठी से पीटा और ठीक कर देने की धमकी भी दी। यह पूरी घटना स्कूल स्टाफ और अन्य लोगों की मौजूदगी में हुई, जिससे वहां मौजूद शिक्षक और बच्चे दहशत में आ गए।

मारपीट के दौरान महिला द्वारा शिक्षिका पर हमला करने का वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे में रिकार्ड कर लिया, जो प्रसारित हो गया। यह मामला सिविल लाइन थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और बयान दर्ज किए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter