मधुमक्खियों ने किया हमला तो नदी में कूदे लोग : अंतिम संस्कार के दौरान मच गई भगदड़, आधा सैकड़ा घायल

datia news : दतिया। मधुमक्खियों के झुंड ने मुक्तिधाम में मौजूद लोगों पर उस समय हमला बोल दिया जब वह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इस हमले के कारण वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियाें से बचने के लिए कुछ लोग तो मुक्तिधाम के पास से गुजरी पहुज नदी में ही कूद पड़े। इस हमले में आधा सैकड़ा लोग घायल हो गए।

भांडेर में रविवार को मुक्तिधाम में मधुमिक्खयों के हमले से कई लोग चपेट में आ गए। अंत्येष्टि से पहले ही मधुमक्खियों के हमले से मुक्तिधाम में भगदड़ जैसे हालात बन गए। घटना चिरगांव रोड तरफ पहुज नदी किनारे स्थित दुनय घाट मुक्तिधाम की है।

इस घटना में मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए सफाई दरोगा नपा भांडेर राजेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड आठ निवासी अशोक वाल्मीकि की पत्नी रचना का शनिवार को हार्ट का आपरेशन हुआ था। लेकिन आपरेशन फेल हो जाने से उनका निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि के लिए एक सैकड़ा से अधिक लोग मुक्तिधाम पहुंचे थे।

Banner Ad

अंत्येष्टि क्रिया शुरू हो पाती, इससे पहले ही मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में राजेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग चपेट में आ गए। जिसके बाद मची भगदड़ में जिसको जहां का रास्ता दिखा, उसने मधुमक्खियों से बचने के लिए दौड़ लगा दी। कई लोग इनसे बचने मुक्तिधाम के नजदीक से बह रही पहुज नदी में भी कूद गए।

वहीं कुछ लोग अपनी बाइकों से भांडेर स्थित प्राइवेट चिकित्सकों यहां उपचार के लिए पहुंचे। राजेंद्र के मुताबिक अकेले वे ही करीब एक सैकड़ा मधुमक्खियों की चपेट में आ गए थे। ऐसे करीब एक दर्जन और भी लोग थे, जो मधुमक्खियों के हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं। हालांकि अब सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

पिछले साल भी ऐसा हमले में घायल हो चुके हैं लोग : बता दें कि ऐसा ही एक और मामला वर्ष 2023 में वार्ड 14 के मुक्तिधाम में अंत्येष्टि दौरान घटित हुआ था। तब अंत्येष्टि के दौरान उठे धुंए से इसी मुक्तिधाम परिसर में एक पेड़ पर लगे छत्ते की मधुमक्खियां अचानक आक्रामक हो गई थीं और फिर इसके बाद वहां भगदड़ मच गई थी। तब उस दौरान भी कई लोग घायल हो गए थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter