Datia News : दतिया । बुधवार को कंजर डेरों पर जेसीबी चलवाकर जमीन में दबे अवैध शराब से भरे ड्रमों को निकाला गया। अलग-अगल दविश में आबकारी विभाग और पुलिस अमले ने 8 लाख से ज्यादा की शराब बरामद की है। आबकारी विभाग ने आसपास के थानों की पुलिस के साथ थरेट क्षेत्र के चीना बंबा कंजर डेरे पर छापामार कार्रवाई कर वहां जमीन में दबे शराब से भरे ड्रम बाहर निकलवाए।
जिनसे लगभग 7 लाख 59 हजार रुपये की अवैध देसी शराब सहित अन्स सामग्री व उपकरण जप्त किए गए। इस मामले में तीन आरोपितों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है। इसी तरह एक अन्य दबिश में पुलिस ने सेरसा कंजर डेरे से अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन एवं सहायक सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा व एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में बुधवार को देर शाम तक कंजर डेरों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दबिश के दौरान मौके से लगभग 14000 किलोग्राम लाहन जप्त कर नष्ट किया गया तथा 220 बल्क लीटर हाथ भट्टी की बनी शराब जप्त की गई। इसके अलावा 32 प्लास्टिक के ड्रम व दो सीमेंट की टंकियां तथा दो लोहे की भट्टी जप्त कर नष्ट की गई। आबकारी अधिनियम की धारा के तहत चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जप्त की गई देसी शराब व शराब बनाने की सामग्री तथा उपकरणों की कुल अनुमानित कीमत 7 लाख 59 हजार रुपये आबकारी विभाग द्वारा बताई गई है। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक टीआर वर्मा, अनिरुद्ध खानवलकर, थरेट थाना प्रभारी शशांक शुक्ला, इंदरगढ़ थाना प्रभारी परमानंद शर्मा, लांच थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, अतरेटा थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर एवं आबकारी कार्यपालिक स्टाफ की भूमिका रही।
सेरसा कंजर डेरे से जप्त की 160 लीटर अवैध शराब
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में थाना उनाव, सरसई और थाना दुरसड़ा पुलिस ने सेरसा कंजर डेरे पर जमीन में गढ़ी शराब के ड्रम जप्त किए। इस ड्रम में लगभग 180 लीटर हाथ मिट्टी की बनी देशी शराब बरामद की गई है, जिसे मौके पर नष्ट किया गया। इस अलावा 2000 किग्रा लहान भी जप्त किया गया है। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। थाना उनाव पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस कार्रवाई में उनाव उप निरीक्षक केसी पालिया, थाना प्रभारी सरसई उप निरीक्षक अजय अंबे, थाना प्रभारी दुरसड़ा उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, बलवीर सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक मंशाराम कुशवाह, नरेंद्र यादव, संतोष कुमार, राहुल सिकरवार, धर्मेंद्र कमरिया तथा रितेश पांडे की भूमिका रही।