Datia news : दतिया। कट्टा लहराकर दहशत फैला रहे युवक को जब पकड़ने पुलिस पहुंची तो वह घर के अंदर भाग गया। जब पुलिस घर पहुंची तो वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोक लिया। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर उक्त युवक छत के सहारे भागने में सफल हो गया। इस दौरान कुछ देर तक हंगामा मचता रहा।
वहीं इस प्रकरण ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। रिंकू कुशवाहा दरअसल जिला कांग्रेस कार्य समिति के जिला सचिव संतोष कुशवाहा का भाई है। ऐसे में इस मामले में अब कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन की तैयारी करने के मूड में हैं। 17 मार्च को इस घटना को लेकर ज्ञापन सौंपे जाने की भी जानकारी मिली है।

जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई के दौरान थरेट पुलिस को 14 मार्च होली वाले दिन दोपहर करीब एक बजे भगवतशरण शर्मा निवासी सेंथरी के जरिए मोबाइल पर सूचना मिली कि सेंथरी स्टेडियम में क्रिकेट खेले जाने के दौरान गांव के ही युवक रिंकू कुशवाह पुत्र चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश कुशवाह द्वारा कट्टा लहराकर वहां डरा धमकाकर भय फैलाया जा रहा है।

इस सूचना पर तस्दीक करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो रिंकू कुशवाह अन्य साथियों के साथ मौके से भागकर अपने घर के अंदर घुस गया। इस दौरान युवक ने घर का अंदर से दरवाजा भी बंद कर लिया गया।
जब पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया तो रिंकू कुशवाह के घर की महिलाओं ने दरवाजा नहीं खोला। इसका फायदा उठाकर रिंकू कुशवाह छत के रास्ते से भाग निकला।
इसे लेकर पुलिस द्वारा स्वजन को रिंकू कुशवाह को घटना के संबध में पूछतांछ के लिए हाजिर करने की समझाइश दी गई। जिस पर वहां मौजूद महिलाएं पुलिस पर भड़क गई।
होली का समय होने के कारण पुलिस को वहां से वापिस लौटना पड़ा। वहीं इस संबंध में थरेट थाना प्रभारी अनफासुल हसन ने बताया कि उक्त युवक के संबंध में अपने साथियों के साथ अवैध हथियारों लेकर इंटरनेट मीडिया पर फोटो,
वीडियो अपलोड करने की भी जानकारी प्राप्त हुई है। साथ ही कट्टा दिखाकर दहशत फैलाने के संबध में भी शिकायत थाने में की गई थी।