Datia News : दतिया । ग्वालियर रोड पर चलती बस से अचानक एक सवार कूद पड़ा। जिसके सड़क पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे तहसीलदार सुनील भदौरिया ने युवक को सड़क पर घायल अवस्था में पड़े देखा तो वह रुके और उसे इंदरगढ़़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया जाता है कि बस डबरा की ओर से इंदरगढ़़ आ रही थी।
बस में सवार घायल जीतू केवट पुत्र किशुनलाल केवट निवासी उचाड़ अपने चाचा कालीचरन केवट के यहां इंदरगढ़ बस से आ रहा था, लेकिन बस ड्राइवर ने जब बस नहीं रोकी तो युवक ने चलती बस से बाहर छलांग दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। इस दौरान तहसील से आ रहे इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदौरिया ने सड़क पर घायल युवक को तड़पते देखा तो उन्होंने पटवारी नीरज शर्मा, रामखिलावन एवं गोलू के साथ मिलकर युवक को अपने वाहन में बैठाया और उपचार कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया। घटना सुबह लगभग 10 बजे की बताई जाती है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि बस को पकड़ कर थाने में पहुंचा दिया गया है।
गौरतलब है कि इन दिनों कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन की िस्थति है। ऐसे में सुनसान सड़कों पर किसी भी हादसे को लेकर खबर मिलने में देरी हो जाती है। शनिवार को भी जब युवक बस से सड़क पर कूदा तो वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि उसी दौरान वहां से तहसीलदार गुजर रहे थे। जिन्होंने युवक को वहां घायल अवस्था में देखा तो अपना वाहन रुकवाया और अपने साथ बैठे पटवारी व अन्य सहकर्मी की मदद से घायल को वाहन से अस्पताल तक लेकर गए।