Datia News : दतिया। एक प्रेमी जोड़े ने बुधवार को दतिया पहुंचकर पुलिस की सहमति से एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के गठबंधन में बंधने का वादा कर लिया। युवती के परिवार वालों के न मानने के कारण इस प्रेमी जोड़े को यह कदम उठाना पड़ा। बताया जाता है कि युवती के परिवार की ओर से एक शिकायत भी की गई थी।
जिसके बाद प्रेमी जोड़े ने एसपी आफिस आकर मिलने के लिए अपने गांव से दतिया रवानगी डाली और पुलिस को सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रेमी जोड़ा चूंकि बालिग था ऐसे में उन्हें शादी करने की सहमति दे दी गई है।
बुधवार को भांडेर तहसील के पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम कुतौली निवासी एक प्रेमी जोड़ा दतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय मदद की गुहार लेकर पहुंचा। युवक-युवती आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के स्वजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।
प्रेमी जोड़े को बालिग होने पर सहमति मिली तो युवक की मां उमा सिरोनिया और पिता दीनदयाल सिरोनिया की मौजूदगी में एसपी आफिस के बाहर ही प्रेमीजोड़े ने एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाकर गठबंधन करने का वादा कर लिया। बता दें कि युवक अशोक और संध्या के ि बीच करीब सात साल से प्यार परवान चढ़ रहा था।
दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिवार के लोग इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। लड़का-लड़की ने इसकी शिकायत परिवार परामर्श केंद्र व पुलिस अधीक्षक से की थी ।
बुधवार को लड़के के स्वजन एसपी आफिस में उपस्थित हुए। परिवार के लोगों को भी समझाया और पुलिस आफिस के बाहर लड़का-लड़की ने फूल माला पहनाकर औपचारिकता निभाई। वहीं युवक के माता-पिता ने दोनों को आशीर्वाद दिया।