गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा एंबुलेंस चलाते हुए निकले तो शहरवासी हो गए सरप्राइज, सहज भाव व अलग अंदाज देख लोगों ने की तारीफ

Datia News : दतिया । शनिवार को गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का एक बार फिर अलग अंदाजा नजर आया। मौका था जिला अस्पताल में 20 एंबुलेंस वाहनों के लोकार्पण का। इस दौरान गृहमंत्री स्वयं एक एम्बुलेंस वाहन में सवार हो गए। जहां उन्होंने वाहन की स्टेयरिंग संभाली र एंबुलेंस चलाकर जिला चिकित्सालय से रवाना हुए।

गृहमंत्री को एंबुलेंस चलाते देख नगर के लोग भी अचंभित हो गए। गृहमंत्री भी एंबुलेंस वाहन की गुणवत्ता परखने के लिए उसे सहज भाव से ड्राइव करते रहे। इस दौरान उनके पीछे अन्य अधिकारियों के वाहन भी चल रहे थे। गृहमंत्री एंबुलेंस लेकर शहर के किला चौक, तिगैलिया, राजगढ़ तिराहा, सिविल लाईन, झांसी चुंगी, मुड़ियन का कुआं आदि स्थानाें से होकर लाला के ताल से वापिस जिला चिकित्सालय पहुंचे।

Banner Ad

इससे पहले गृहमंत्री डा.मिश्रा ने शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय को बड़ी सौगात के रूप में मिली 20 एम्बुलेंस वाहन को जनता को समर्पित किया। डॉ.मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह हमारे जिले के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि दतिया जिला चिकित्सालय को 20 एम्बुलेंस वाहन शासन से मिले हैं। उन्हाेंने कहाकि यह वाहन इस जिले में स्थापित सभी स्वास्थ्य केन्द्राें पर उपलब्ध रहेंगे। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को सुविधा मिल सके।

उन्हाेंने कहाकि यह वाहन 24 घंटे बीमार, दुर्घटना अथवा एमरजेंसी में लोगाें के उपयोग के लिए तत्काल उपलब्ध रहेगें। इस वाहन से कुपोषण से ग्रस्त बच्चाें को भी जिला चिकित्सालय में पोषण पुर्नवास केन्द्र पर पहुंचाया जाएगा।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहाकि इस जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर पर ध्यान देकर हमेशा स्वास्थ्य रहना चाहिए। यदि शरीर स्वास्थ्य नहीं होगा तो मन कैसे प्रसन्न होगा। खुद का कमाया हुआ पैसा भी किसी काम का नहीं रहेगा।

उन्हाेंने कहा कि हमें अपनी सोच बदलना होगी पहले अपने शरीर को स्वस्थ्य रखना होगा। उन्हाेंने कहाकि पूर्व में चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं थी। गंभीर बीमारी वाले मरीजाें को दूसरे स्थानाें के लिए रैफर करना पड़ता था। लेकिन अब सा नहीं है। इस चिकित्सालय में बेहतर सुविधा हो गई है।

अब मरीज बाहर से अपने यहां इलाज कराने आते है। उन्हाेंने कहाकि जिला चिकित्सालय का प्रदेश में अपना विशेष स्थान बनता जा रहा है।

कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहाकि आम आदमी के लिए अपने जीवन में दो बातें बहुत जरूरी हैं। पहली शिक्षा, दूसरी स्वयं का स्वस्थ्य रहना। प्रत्येक आदमी को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उसे समय पर खाना एवं अन्य कार्य करना चाहिए। जिससे शरीर स्वस्थ्य रहे। जिससे वह बीमार ना हो।

यदि शरीर को कोई बीमारी लग गई तो पूरा जीवन दवाई के बल पर रहना पड़ सकता है। उन्हाेंने कहाकि जो हमारे जिले को 108 एम्बुलेंस वाहन मिले हैं। वह एक संजीवनी का काम करेंगे। कार्यक्रम में मीनाक्षी कटारे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इसके बाद गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं एम्बुलेंस वाहन चलाकर उसकी गुणवत्ता परखी। कार्यक्रम में मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदैनिया, सीएमएचडॉ. आरबी कुरेले, सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर, डॉ. हेमंत गौतम, डॉ.डीके सोनी, डॉ. मनोज गुप्ता सहित विपिन गोस्वामी, समाजसेवी डॉ.राजू त्यागी, गिन्नीराजा परमार, पुष्पेंद्र रावत, सतीश यादव, योगेश सक्सेना, अतुल भूरे चौधरी, बलदेव राज बल्लू, कालीचरण कुशवाहा सहित अन्य डॉक्टर, गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन सिविल सर्जन डॉ.केसी राठौर ने किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter