Datia news : दतिया। स्थानीय राजघाट कालौनी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक आरोपित को पकड़ने गई पुलिस के साथ ही उसके परिवार की महिला व पुरुषों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वह सब पुलिस से भी उलझ पड़े और हाथापाई की नौबत आ गई। हंगामे के बीच आरोपित को मौका मिल गया और वह वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस की ओर से इस मामले में कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी के मामले में फरार पूर्व सरपंच को गिरफ्तार करने दतिया आई सिनावल पुलिस के साथ आरोपित व उसके स्वजन ने झूमा-झटकी कर दी। पूर्व सरपंच के स्वजन ने थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया के साथ की अभद्रता कर डाली।
धोखाधड़ी के मामले में पूर्व सरपंच माधोसिंह बुंदेला को पकड़ने सिनावल पुलिस कोतवाली थाना क्षेत्र के राजघाट कालोनी पहुंची थी। मौके पर पुलिस को देखकर आरोपित माधोसिंह भाग खड़ा हुआ।
जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वहां मौजूद महिलाओं और स्वजन ने हंगामा खड़ा कर पुलिस काे खदेड़ने की कोशिश की। मामला इतना गरमा गया कि स्वजन ने पुलिस के साथ झूमाझटकी तक कर डाली।
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट पर पूर्व सरपंच माधोसिंह बुंदेला सहित नौ अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।
इधर करंट लगने से हुई मवेशी की मौत : भांडेर थाना अंतर्गत ग्राम बिछोंदना में बिजली के करंट लगने से भैंस की जान चली गई। मवेशी मालिक खुशहाली परिहार पुत्र मोहन परिहार ने बताया कि वह अपनी भैंस को दोपहर 12 बजे सरकारी हैंडपंप पर पानी के लिए ले जा रहा था।
तभी गांव के महेंद्र, जयहिंद आदि ने मोहल्ले में डीपी से डोरी एवं नंगे तार डालकर अपने घर पर बिजली कनेक्शन कर रखा था, वहीं तार टूटकर भैंस पर आ गिरा, जिससे करंट की चपेट में आने से दुधारु पशु की मौत हो गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान आसपास कोई राहगीर नहीं निकल रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
बता दें कि इन दिनों बिजली की लाइनों का काम चल रहा है। लेकिन गांव में बिजली कंपनी को केबिल डालनी थी, वह अभी तक नहीं डाली जा सकी। जिससे ग्रामीण अवैध कनेक्शन तार एवं डोरी डालकर लिए हुए हैं।