पुलिस ने लाठी बरसाई तो ग्रामीणों ने किया पथराव : हाइवे पर युवक का शव रखकर लगाया जाम, ढाई घंटे तक वाहनों का निकलना रहा बंद

Datia news : दतिया। गोराघाट थाना क्षेत्र के बड़ोनकलां में उस समय हंगामा मच गया जब वहां गुस्साए लोगों ने एक युवक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मृतक के विरुद्ध गांव की एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसके कुछ घंटे बाद उसका शव डबरा के सिमरिया ताल के पास रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। जब रेलवे ट्रेक पर शव मिलने की खबर युवक के स्वजन और गांव के लोगों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। जहां से शव लेकर वह बड़ोनकलां लौटे और शाम को तिराहे पर शव रखकर उन्होंने जाम लगा दिया।

जाम के दौरान दोनों ओर करीब तीन-तीन किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने की कोशिश की। ग्रामीण और मृतक के स्वजन को समझाने की कोशिश की।

लेकिन वह काफी देर तक नहीं मानें। करीब ढाई घंटे की जद्दोजहद के बाद जब जाम लगाए बैठे लोग नहीं हटे तो एसडीएम संतोष तिवारी और एसडीओपी ने वहां पुलिस बल बुलाया। जिसके बाद पुलिस बल को मामूली लाठीचार्ज करना पड़ा। तब जाकर भीड़ तितिर बितर हो सकी।

पुलिस ने लाठी उठाई तो उधर से फिके पत्थर : मामला तब और गरमा गया जब पुलिस ने भीड़ को बीच सड़क से हटाने के लिए लाठी उठाई तो गुस्साए लोग भी मुकाबला करने को तैयार हो गए।

जिसके बाद उनकी ओर से पथराव भी पुलिस पर किया गया। इस टकराव में पुलिस के कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। पुलिस के बल प्रयोग के बाद ग्रामीणों ने भागने में ही भलाई समझी।

जिससे प्रेम प्रसंग उसीने करा दी रिपोर्ट : जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय मृतक आकाश रावत पुत्र बालकिशन उर्फ कल्लू रावत निवासी ग्राम पचोखरा हाल निवासी बडोनकलां तिराहा, थाना गोराघाट का शव डबरा सिमरिया के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।

पुलिस के मुताबिक आकाश रावत पर उसीके गांव की एक युवती द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। जिस लड़की से आकाश का प्रेम प्रसंग था, उसी लड़की के स्वजन ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

गोराघाट थाने में मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद युवक ने सामाजिक बदनामी और कानूनी कार्रवाई के डर से सिमरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी।

परिवार के लोगों ने जताई हत्या की आशंका : इस पूरे मामले में नाराज मृतक आकाश के परिवार के सदस्यों का आरोप था कि लड़की के परिजनों ने उनसे समझौते के लिए बड़ी रकम की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने आकाश को भी घेरा था। आराेप है कि उक्त लोगों ने आकाश की मारपीट की तो वह भागा। इस दौरान वह रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। अब इस मामले को आत्महत्या का रुप दिया जा रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter