घर पहुंचा बेटे का शव तो पिता ने भी तोड़ दिया दम : दर्दनाक घटना से पूरा गांव सदमे में, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

Datia news : दतिया। बेटे की मौत के सदमे में पिता ने भी दमतोड़ दिया। यह घटना थरेट क्षेत्र के ग्राम सेंथरी में शनिवार शाम को घटित हुई। जिसके बाद पूरा गांव ही सदमे में आ गया।

पिता पुत्र के अंतिम संस्कार में लोग नम आंखों से शामिल हुए। सभी का कहना था कि इस दुखद घटना के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।

युवक आनंद पाल उर्फ दीपू का शव शनिवार शाम गांव सेंथरी लेकर स्वजन पहुंचे तो उसे देख पिता रामवरन पुत्र पंचम बघेल काे गहरा सदमा लगा और उनकी तबियत बिगड़ गई।

घर के लोग उन्हें लेकर इंदरगढ़ अस्पताल दौड़े। जहां डाक्टर ने रामवरन को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा छा गया।

जानकारी के अनुसार सेंथरी के रोड मोहल्ला निवासी युवक आनंद पाल मुंबई में आयशर ट्रक पर ड्राइवरी करता था। जहां गत सात सितंबर को एक सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया।

स्वजन को जब खबर लगी तो वह उसे उपचार के लिए ग्वालियर अस्पताल लेकर आ गए। जहां युवक का उपचार चल रहा था। शनिवार सुबह उसने दमतोड़ दिया तो स्वजन आनंद का शव बिना पीएम कराए सीधे सेंथरी लेकर आ गए।

पुलिस मुक्तिधाम से पीएम कराने ले गई शव : इधर घर से पिता-पुत्र के शवों को मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। तभी थरेट पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जिसने दुर्घटना में घायल हुए युवक आनंद की मौत के बाद ग्वालियर में पीएम न कराकर शव सीधे गांव लेकर आ जाने पर कार्रवाई करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए इंदरगढ़ भिजवाया।

देर शाम हो सके अंतिम संस्कार : इसके बाद पुलिस ने पीएम की प्रक्रिया पूरी कराकर मृतक युवक का शव घर के लोगों के सुपुर्द कर दिया।

जहां से स्वजन शव लेकर सेंथरी आए और देर शाम पिता पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना को लेकर ग्रामीण शोक में डूबे नजर आए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter