मुंबई : टीवी का हिट शो “अनुपमा” में फॅमिली ड्रामे का अब डबल तड़का लगने जा रहा है जहा एक साथ ही इतने सारे ट्विस्ट और टर्न आने वाले है की कहानी पूरी तरह से बदल सी जायेगी हालांकि दर्शको को शो का फ़िलहाल का ट्रैक इतना भी रास नहीं आ रहा ,
इस वजह से मेकर्स अब शो में एक बड़ा बदलाव करने जा रहे है। टीवी शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिलचस्प कहानी देखने को मिलेंगे।
सबके सामने तमाशा करेगा अनुज
फ़िलहाल की कहानी में आपको देखने को मिलेगा की अनुज होली पार्टी में शामिल होने आता है जहा वो अनुपमा को इतना ज्यादा खुश देख हैरान हो जाता है. जब उस वक़्त अनुपमा उसके पास रंग लेकर आती है तो वह उसको जमकर सुनाता है।
अनुज अनुपमा पर ताने की बरसात कर देता है जहा वो कहता है “इस बार तुम और ज्यादा खुश होगी क्योकि छोटी की जिम्मेदारी से जो फ्री हो चुकी हो , अब तुम अच्छे से शाह परिवार के लोगो को टाइम दे सकती हो” अनुपमा को अनुज के यह बात सुन एक जोर का झटका लगता है. इतना ही नहीं, वहा सब लोग अनुज को ऐसे देख हैरान हो जाते है
अनुपमा को खरी खरी सुनाएगा अनुज
अनुज, अनुपमा से गुस्से में बोलता है कि जिसकी खुद की बेटी गई हो वो इतनी जल्दी नाच रही है, गा रही है। मेरे आंसू भी नहीं सूखे, लेकिन तुम यहां पर अपने परिवार की खुशियां मना रही हो।
अनुपमा अनुज के हर ताने को शांति के साथ सुनती है अनुज फिर गुस्से में अनुपमा को गुलाल लगाता है। अनुज का यह रूप देखकर समर नाराज होता है और कहता है, “मेरी मम्मी से कोई ऐसे बात नहीं कर सकता, चाहे वह अनुज ही क्यों न हों।” फिर अनुपमा उस से बोलती है की ये बात मेरे और मेरे पति के बीच है किसी को कोई हक़ नहीं बोलने का में सब संभल लुंगी .
वनराज लेगा मौके के माजे
शाह हाउस में देखने को मिलेगा कि पूरा परिवार में लोग अनुज इस रूप की बातें करते है। वहीं वनराज हलकी सी मुस्कान देता है और कहेगा कि अनुज अगर अपनी बेटी के लिए ऐसा कर रहा है तो सबको ठीक लग रहा है। लेकिन जब मैं यह ही करता ता अपने बच्चों के लिए तो सबको बुरा लगता था। सब मर्द एक जैसे ही होते है .
अनुपमा से रिश्ते ख़तम करेगा अनुज
सीरियल में एक बार फिर इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज से अपने दिल की बात करने के लिए कहेगी इसपर अनुज जवाब देगा कि इस घर में उसका उसके साथ दम घुटता है। वहीं अनुपमा पूछे की अपने रिश्ते से भी? तो अनुज जवाब देगा, “जब रिश्ता ही नहीं तो क्या दम घुटना और मुझे इस नाम के रिश्ते में नहीं रहना।”और वहा से चला जाता है
अनुपमा को अकेला छोड़ कहा जाएगा अनुज ?
अब देखना दिलचसप होगा की अनुज अनुपमा को अकेला छोड़ कहा जाता है क्योकि अनुज लगातार माया को कॉल कर रहा है ताकि छोटी से बात हो सके लेकिन माया अनुज का कॉल नहीं उठा रही , ऐसे में माना जारहा है की अनुज छोटी से मिलने के लिए माया के पास जा सकता है