Datia News : दतिया। 1 जून से लाकडाउन (Datia Corona Curfew News) में दी गई छूट के बाद बाजार की स्थिति को लेकर कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में वर्तमान स्थिति के साथ-साथ आगामी दिनों में छूट के संबंध में समिति सदस्यों द्वारा सुझाव भी दिए गए। सदस्यों ने कहा कि बाजार खुलने से लोगों को वस्तुएं आसानी से प्राप्त हो रही हैं, लेकिन दुकानदारों एवं ग्राहकों को कोरोना गाईड लाईन का सख्ती के साथ पालन कराए जाने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में (Datia News) कोरोना पाजीटिव केसों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। रविवार को 750 प्रकरणों में से केवल एक प्रकरण ही पाजीटिव पाया गया है। उन्होंने कहाकि हमें तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक एवं सर्तक रहने की समझाईश देनी होगी। यह कार्य ग्रुप के सदस्य एवं समाजसेवी बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इसके लिए लोगों को मास्क लगाना, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाईश देनी होगी। उन्होंने कहा कि सदस्यगण लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और टीकाकरण के बारे में जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है उन पर ध्यान न देने की समझाईश दें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी वर्गो के लिए कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिले में साढ़े चार लाख लोगों में एक लाख 10 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने कहा कि ढ़ील के दौरान सख्ती के स्थान पर अब लोगांे को अनुशासन में रहकर कोरोना के प्रति जागरूक रहना होगा और कोरोना गाईड लाईन का पालन करना होगा।
बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य डा. अनुराग सांवला, डा. रामजी खरे, डा.राजू त्यागी, बलदेव राज बल्लू, जौली शुक्ला, मीनाक्षी कटारे, प्रशांत दांगी, राकेश भार्गव, रंजना भटनागर आदि शामिल रहे। (Datia LockDown News)