कपड़े के दो मास्क भी संक्रमण से बचाने के लिए कम कारगर, विशेषज्ञ बोले- एन-95 लगाने पर ही मिल सकती है सुरक्षा
Which mask is best for corona

भोपाल BHOPAL NEWS Which mask is best for corona : कोरोना (COVID 19 ) के नए स्ट्रेन में सर्जिकल मास्क या कपड़े का मास्क पूरी तरह से वायरस से बचाव नहीं कर पा रहा है। ( COVID MASK) कपड़े से बने दो मास्क या दो सर्जिकल मास्क लगाने के बाद भी वायरस से 75 फीसद तक ही बचाव हो सकता है। इसलिए एन-95 मास्क लगाने से ही बेहतर सुरक्षा मिलती है। खासतौर पर जब भीड़ में जाएं तो एन-95 मास्क लगाएं। यह महंगा है लेकिन बचाव के लिए जरुरी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (aiims bhopal ) भोपाल के डायरेक्टर प्रोफेसर का कहना है कि एन-95 मास्क ( N-95 MASK) लगाने पर डबल मास्क लगाने की जरुरत नहीं है। एन-95 मास्क खरीदते वक्त विशेष सतर्कता रखें। बैच नंबर देखें और बिल जरूर लें। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में छाती व श्वास रोग विभाग के सह प्राध्यापक डा. विकास मिश्रा के अनुसार, एन-95 मास्क का उपयोग लगातार करने से दूसरी तरह के संक्रमण भी हो सकते हैं। इसके उपयोग में सावधानी बरतना जरूरी है।

एन-95 मास्क एक दिन में अधिकतम आठ से 10 घंटे लगाया जा सकता है। मास्क की बाहरी या अंदरूनी सतह को हाथ नहीं लगाना चाहिए। वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल के सह प्राध्यापक के अनुसार तीन लेयर वाले सर्जिकल मास्क को सिर्फ एक बार उपयोग के बाद सावधानीपूर्वक फेंक देना चाहिए। कई लोग सर्जिकल मास्क भी सैनिटाइज कर कई दिन पहनते हैं। इससे बचाव नहीं होगा बल्कि उल्टा नुकसान हो जाएगा।

Banner Ad

गीला होने पर एन-95 और सर्जिकल मास्क खराब हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मास्क उतारने से पहले हाथ को अच्छी तरह से सैनिटाइज करें। कान के पास से धागे को पकड़कर मास्क उतारना चाहिए। एन-95 मास्क अलग-अलग गुणवत्ता वाले आते हैं। कुछ नकली भी आ रहे हैं। ऐसे में खरीदते वक्त विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। एन-95 मास्क में दो परत के बीच में एक फिल्टर वाली परत होती है, जो कि नकली एन-95 में नहीं होती। कुछ नकली मास्क में कीमत और बैच नंबर भी नहीं लिखा होता।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter