मप्र : निर्वाचन ड्यूटी करते समय कर्मचारियों की हुई मृत्यु, परिजनों को मिलेंगी 8-8 लाख की अनुग्रह राशी

भोपाल  : राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने निर्वाचन ड्यूटी के दौरान 2 कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सिंह ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजन को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

गौरतलब है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में शाजापुर जिले के मतदान केन्द्र क्रमांक 7 ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के मतदान अधिकारी क्रं.2  रामेश्वर डडानिया सहायक शिक्षक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलिया इंदौर का 8 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था।

सतना जिले में पंचायत निर्वाचन ड्यूटी के दौरान प्रभारी तहसीलदार श्री गणेश देशभ्रतार की मैहर में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।

Banner Ad

मृतकों के परिजन को 8-8 लाख की अनुग्रह राशि

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने दोनों मृतकों के परिजन को 8-8 लाख रूपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter