प्रतिमा विसर्जन करते समय युवती नदी में डूबी, बचाने के लिए कूदे युवक की हालत गंभीर, रेफर

Datia News : दतिया। गणेश विसर्जन के दौरान पहुंज नदी में एक युवती के डूब जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं उसे बचाने के लिए कूदे युवक की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना उनाव थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार ग्राम गोविंदगढ़ में गणेश जी की झांकी लगाई गई थी। डोल ग्यारस के मौके पर गांव के युवक-युवती और महिलाएं गाजे बाजे के साथ प्रतिमा को विसर्जन के लिए पहुंज नदी के पुल पर ले जा रहे थे।

नदी पर गणेश विसर्जन करने के दौरान ही युवती काजल गुर्जर निवासी गोविंदगढ़ का पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरी। काजल को डूबता देख पास खड़ा युवक अमन पांचाल उसे बचाने के लिए कूद पड़ा। लेकिन वह काजल को नहीं बचा सका। इस प्रयास में अमन भी पानी की भंवर में फंस गया।

युवक अमन और युवती काजल को डूबते देख मौके पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस जवान ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन सिर्फ अमन को ही जीवित बाहर निकाला जा सका। जबकि युवती काजल दमतोड़ चुकी थी।

Banner Ad

युवक अमन पांचाल गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची उनाब पुलिस ने मृतक युवती के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद उसे स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं उनाव पुलिस के जिस आरक्षक अखिलेश रजक ने युवक की जान बचाई, उसकी ग्रामीणों ने प्रशंसा की है। उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी आरक्षक के इस कार्य के लिए उसकी सराहना की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter