वीडियो कॉल पर पत्नी ने देखा पति का रेलवे ट्रैक पर पड़ा शव : आपसी विवाद के चलते युवक ने दे दी जान

Datia news : दतिया। कभी-कभी रिश्तों में आई दरार इतना गहरा दर्द दे जाती है कि इंसान जिंदगी से ही हार मान लेता है। दतिया रेलवे स्टेशन के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी रात ऐसा ही एक हृदयविदारक घटनाक्रम सामने आया। जब 32 वर्षीय युवक ने पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रात करीब दो बजे हुई इस घटना से पूरा राधापुर गांव शोक में डूब गया।

मृतक की पहचान राधापुर निवासी प्रशांत दांगी के रूप में हुई है। जो गुजरात के सूरत में नौकरी करता था। वहीं काम के दौरान दो वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात नेहा नामक युवती से हुई और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया।

शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन बेटे के जन्म के तीन महीने बाद नेहा अपने मायके चली गई। बस यहीं से प्रशांत की दुनिया बदल गई। वह परेशान रहने लगा और परिवार से भी कम बातचीत करने लगा।

फोन पर बात करते हुए दुनिया छोड़ दी : पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात प्रशांत ने नेहा को फोन लगाया। दोनों में लंबी बातचीत हुई।

लेकिन कुछ समय बाद बातों का लहजा बदल गया और विवाद बढ़ गया। गुस्से वह फोन पर बात करते-करते रेलवे ट्रैक की ओर चल पड़ा। कुछ मिनटों बाद ट्रेन गुजरने की आवाज गूंजी और प्रशांत की सांसें हमेशा के लिए थम गईं।

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक के पास प्रशांत का मोबाइल पड़ा मिला। फोन पर लगातार नेहा की कोल आ रही थी। पुलिस ने कोल रिसीव कर घटना की जानकारी दी।

यह सुनकर नेहा सन्न रह गई। उसने तुरंत वीडियो कोल पर पति का शव देखा और रोते हुए कहाकि अंतिम संस्कार बेटे के आने के बाद ही किया जाए।

पुलिस ने शुरू की जांच, स्वजन में पसरा मातम : जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह कराया जाएगा।

राधापुर गांव में घटना के बाद गहरा सन्नाटा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशांत हंसमुख स्वभाव का था, लेकिन पिछले कुछ समय से बेहद चुपचाप रहने लगा था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter