छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का उत्पात, ग्रामीण दंपत्ति को किया घायल, घरों व फसलों को पहुंचाया नुकसान

Chhattisgerh News : कोरबा (छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी ने हमला कर ग्रामीण दंपत्ति को घायल कर दिया है। कोरबा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत पोंडिकला गांव में जंगली हाथी के हमले में खुलसाय उरांव (45) और उसकी पत्नी हिरमतिया बाई (40) घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि पोंडिकला गांव में बीती रात तीन हाथियों का दल पहुंचा और वहां घरों तथा फसलों को नुकसान पहुंचाने लगा।

उन्होंने बताया कि आज तड़के करीब 3.30 बजे एक हाथी गांव के करीब थुहानाला के पास बनी झोपड़ी में पहुंच गया और वहां सो रहे खुलसाय और उसकी पत्नी हिरमतिया बाई को अपने सूंड से उठाकर पटक दिया।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और दोनों को अस्पताल भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि दंपत्ति को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों को तात्कालिक सहायता राशि पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 10 हजार रुपये प्रदान की गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter