Datia news : दतिया । जंगल से निकलकर वन्यजीव अब बस्ती में पहुंचने लगे हैं। ऐसी ही घटना शहर से मात्र चंद किमी दूर बसे झिरका बाग में हुई। इस दौरान जंगली जानवर ने पशुओं के बेड़े में घुसकर वहां बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों के मूवमेंट को लेकर वन विभाग की टीम भी खोजबीन में जुट गई है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के झिरका बाग में वन्यजीव के हमले से सात बकरियों की जान चली गई। इस घटना के बाद वहां निवासरत अन्य पशु पालकों में दहशत फैल गई।
घटना भूता जंगल से सटे पतारा जंगल के पास स्थित झिरका बाग में गुरुवार शुक्रवार की रात घटित हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वन्यजीव लकड़बग्घा जैसे नजर आ रहा था। जिसने रात के समय बकरियों का शिकार किया है।
झिरका बाग निवासी दशरथ प्रजापति पुत्र करोड़ी प्रजापति के घर के बाहर झोपड़ी में दो बकरे और पांच बकरिया बंधी हुई थी। रात करीब दो से तीन बजे के बीच किसी जंगली जानवर ने झोपड़ी में बंधी बकरियों का शिकार कर लिया।
बकरियों की आवाज सुन दशरथ प्रजापति का बेटा सुरेंद्र जाग गया और वह बाहर निकल आया तो लकड़बग्घा जैसा दिखने वाला वन्यजीव उसे जंगल की ओर भागता दिखा।
सुबह मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मामले की जांच की। वन रेंजर रवींद्र शर्मा ने बताया कि भूता जंगल में अभी किसी मांसाहारी जानवर के मूवमेंट की सूचना नहीं मिली है। केवल लकड़बग्घा और नील गाय की यहां मौजूदगी है। समझा जाता है कि वन्यजीव लकड़बग्घे ने ही बकरियों का शिकार किया होगा। बकरियों के शव पीएम के लिए भेज दिए गए हैं।