पाखी से अपना रिश्ता ख़तम करेगा विराट : मांगेगा तलाक , सई के सामने करेगा प्यार का इजहार ?

 

मुंबई : स्टारप्लस का ब्लॉकबस्टर शो “ग़ुम है किसीके प्यार में” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा एक इमोशनल ट्रैक वाली स्टोरी में मेकर्स ने अब मनोरंजन का डबल तड़का लगाने की ठानली है. इसी के साथ सीरियल में बहुत सारी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे आपको बता दे की दर्शक फ़िलहाल की कहानी से ज्यादा खुश नहीं है और वो बदलाव की मांग भी कर रहे है .

पत्रलेखा को बेनकाब करेगा डॉ.सत्या
सीरियल की शुरुवात में ही देखने को मिलेगा कि सत्या कोर्ट रूम में पाखी के सामने कई सवाल रखता है जहा वो उससे पूछता है की सई उसको कैसी लगती है। गुस्से में पत्रलिखा बोलती है की वो उससे बहुत बुरी लगती है और क्योकि सई ने उसका घर तोड़ने का प्रयास किया है।

डॉ सत्या की वजह से केस जीतेगी सई जोशी !
पाखी आवेश में आकर यह तककह देती है कि अगर सई मेरा परिवार छीनेगी तो मैं उसका सबकुछ छीन लूंगी। डॉक्टर सत्या इस बात पर कोर्ट रूम में ये साबित करता है की पाखी द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं।

सत्या के इन सवालो के आगे पत्रलिखा बेबस तरीके से हार जाती है और सई – पुल्कित निर्दोष साबित होते हैं, जबकि पाखी कुछ नहीं कर पाती .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Well wisher (@ayeshamysweetheart)

सई के सामने अपने प्यार का इजहार करेगा विराट
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब देखने को मिलेगा कि सई के केस जीतने के बाद विराट बेहद खुश हो जाता है।इस ही बेच भवानी उससे सवाल करेगी की वह सई से प्यार करता है या नहीं।

पहले तो विराट जवाब नहीं देगा, लेकिन फिर काकू उसे अपनी कसम देंगी। इसपर विराट सच बोल देगा। वह कहेगा कि सई के साथ उसे सुकून मिलता है। हालांकि विराट यह भी कहता है कि अब सब पहले की तरह नहीं हो सकता .

पाखी से अपना रिश्ता ख़तम करेगा विराट
‘गुम है किसी के प्यार में’ में मनोरंजन का डबल दोसे मिलने वाला है। अब सीरियल में आपको देखने को मिलेगा कि पाखी विराट से उनके रिश्ते की एक नई शुरुआत करने के लिए बोलती है। लेकिन विराट उसे माना करदेता है वह सई के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहता है।

विराट पाखी से यह तक कह देता है कि वह उससे अलग होकर अपनी नई दुनिया बसाना चाहता है। इस ही के साथ पाखी भी विराट को इस तरह देख उदास होकर कही दूर चली जायेगी . अब देखना दिलचसप होगा की कहानी किस मोड़ पर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Well wisher (@ayeshamysweetheart)

कही दूर जाएगी पाखी
स्टोरी में सबसे बड़ा टर्न तब आता है जब पाखी सबसे दूर हो जाएगी। प्रोमो में वह कोर्ट रूम से पाखी अकेली बाहर निकलती हुई नजर आई है और तब उसे कोई रोकने की कोशिश भी नहीं करता।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter