मुंबई : आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर स्टारप्लस का ब्लॉकबस्टर शो “गुम है किसी के प्यार में” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा एक इमोशनल ट्रैक वाली स्टोरी में मेकर्स ने अब मनोरंजन का डबल तड़का लगाने की ठानली है.
इसी के साथ सीरियल में बहुत सारी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे आपको बता दे की दर्शक फ़िलहाल की कहानी से ज्यादा खुश नहीं है और वो बदलाव की मांग भी कर रहे है .
पाखी के स्वभाव में आया बदलाव !
सीरियल की शुरुवात में देखने को मिलेगा कि पाखी का स्वभाव में बदलाव नज़र आता है वो सई को लेकर अब बिलकुल गलत नहीं सोचती। यहाँ तक की पाखी विनायक से सई के लिए गिफ्ट तैयार करने के लिए भी कहेगी।
साथ ही, वो सवि को भी अपनी बेटी मनने लगेगी और उसके लिए टिफिन तैयार करेगी। इन सब के बाद पाखी सई के सामने माफी मांगेगी और बोलेगी कि बार-बार माफी मांगने से मेरी हरकतें बदलेंगी नहीं। लेकिन मैं फिर भी तूमसे माफी मांगूंगी।
क्या चव्हाण निवास को अलविदा कहेगी सई ?
पाखी के नए रूप को देख सई सोचती है कि वो अपने बेटे विनायक से कितना प्यार करती है । सई विनायक द्वारा दिये थैंक्यू कार्ड के बारे में भी सोचती है। वो मन ही मन में सोचती की वो विनायक को पत्रलेखा से कैसे दूर कर सकती हूं।
क्योकि एक बच्चे को उसकी माँ से अलग करना कितना बड़ा पाप है .ऐसे में माना जा रहा है की सई इन सब बातों को सोच चव्हाण निवास को अलविदा कहने का निर्णय बना लेगी
डॉ सत्य को शुक्रिया बोलेगी सई
कोर्ट में केस को अपनी तरफ से जीतकर सई को उसकी नौकरी वापिस मिल जाएगी। वह जैसे ही अपने ऑफिस में आकर बैठेगी, वैसे ही डॉक्टर सत्यावह आकर सांग बजा देंगे साथ ही डांस करने लगते हैं।
सबको इस तरह देखकर सई बेहद खुश हो जाती है। इतना ही नहीं, सई डॉक्टर सत्या को धन्यवाद देती और कहती है ये एहसान मैं कभी नहीं भूलुंगी।
विराट ने पाखी संग तोडा अपना रिश्ता !
‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में आगे एक जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा जिधर विराट पत्रलेखा को बोलता है की वो उस से अपना रिश्ता तोड़ना चाहता है। वही पत्रलिखा विराट के सामने माफ़ी मांगने के लिए पूरे कमरे में सॉरी के कार्ड लगा देती है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पत्रलेखा का ये अच्छा रूप देख विराट का इरादा बदलता है या नहीं .
सई ने की डॉ सत्य से शादी !
शो में एक जबरदस्त यु टर्न आगया है जहा अब नए प्रोमो में देखने को मिलता है की सई विराट और उसे परिवार से दूरियां बना लेती है और अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेती है वो डॉ सत्य को अपन जीवनसाथी के रूप में स्वीकार करती है हालांकि विराट को ये सब देख एक जोर का झटका लगता है वो हैरान रह जाता है की सई ऐसा कैसे कर सकती है.
एक तरफ विराट पाखी संग अपना रिश्ता ख़तम करदेता है और सई की तरफ आता है पर अब देखना दिलचसप होगा की अकेले विराट का साथ कौन देता है.