मुंबई : स्टारप्लस का ब्लॉकबस्टर शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा एक इमोशनल ट्रैक वाली स्टोरी में मेकर्स ने अब मनोरंजन का डबल तड़का लगाने की ठानली है. इसी के साथ सीरियल में बहुत सारी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे आपको बता दे की दर्शक फ़िलहाल की कहानी से ज्यादा खुश नहीं है और वो बदलाव की मांग भी कर रहे है .
अपनी बेटी से मिलने पहुंचेगा अनुज
शो की शुरवात में ही देखने को मिलेगा कि अनुज बेपन्हा हालत में भटकते हुए मुंबई जा पहुंचेगा। जहा वो अपना होश खो बैठेगा वही उसी वक़्त उसकी मुलाकात माया के से होती है। जहा अनुज माया की कार के आगे गिर जाएगा।
छोटी को देख अनुज के चेहरे पर आई मुस्कान
इस सब के बाद माया उसे अपने साथ घर ले जाएगी और उसको कुछ खाने के लिए कहेगी। इन सब के बेच छोटी अनु अपने स्कूल से वापस घर आती है जिसको देखते ही अनुज के चेहरे पर मुस्कान आजाती है.
वो अपनी बेटी को बड़े प्यार से गले लगा लेता है, साथ ही छोटी उस से अनुपमा के बारे में पूछती है तब अनुज कोई जवाब नहीं देता वही माया को अनुज की ऐसी हालत देख तरस आता है
अनुपमा का होगा हाल – बेहाल !
अनुपमा अगले दिन अपनी मां के घर जा पहुंचेगी और उसके सामने रोएगी। वह अनुज को लेकर सब कुछ अपनी माँ को बताएगी और पूछेगी की अब वो क्या करे जिस से सब ठीक हो जाए। अनुपमा की हालत देखकर उसकी माँ भी भाबुक होजायेगी और वो अपनी लड़की को सहारा देगी .
अनुज के साथ घर बसाने का सपना देखेगी माया
अब देखना दिलचसप होगा की कहानी किस और टर्न लेती है मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है की सीरियल में जल्द ही देखने को मिलेगा कि माया अनुज के साथ घर बसायेगी ,
वह अनुज से बोलेगी कि अब आप मेरे पास आ ही गए हो तो मैं दोबारा आपको वापिस जाने नहीं दूंगी। 26 साल का प्यार आखिर बेटी के आगे कम पड़ ही गया ना। आप मेरे थे नहीं, लेकिन हो जाएंगे।