मुंबई : टीवी का सुपरहिट शो “अनुपमा” इन दिनों काफी सीरियस होता जा रहा है जहा अनुज अनुपमा को फिरसे एक बार अलग करदिया गया है. अपने अब तक देखा की सब की काफी कोशिश के बाद भी अनुज नहीं मानता और वापस घर आने से माना करदेता है
इसी के साथ सीरियल में बहुत सारी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे आपको बता दे की दर्शक फ़िलहाल की कहानी से ज्यादा खुश नहीं है और वो बदलाव की मांग भी कर रहे है .
जीवन की नई शुरुआत करेगी अनुपमा
शो के प्रोमो में देखने को मिलता है कि कांताबेन अनुपमा को जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए उत्साहित करती हैं। वह उसे उन लोगों को दिखाती हैं, जिनके पास जिंदगी जीने की कोई आस नहीं होती, साथ ही उन लोगो को कोई ना कोई शारीरिक समस्या होती है
लेकिन फिर भी वह जीना चाहते हैं। कांताबेन अनुपमा को जिंदगी का महत्व बताती है साथ ही बोलती है की जब ठीक से लाइफ मिली है तो उसे यूं ही नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसे में अनुपमा भी जोश में आकर निर्णय लेती है कि वह अपने जीवन की नई शुरुआत करेगी और उसे बेहतर बनाएगी।
अपने आप को पहचान लेगी अनुपमा
कांताबेन की बातें सुनने के बाद अनुपमा को जीने की एक नई उम्मीद मिलती है। वह खूब मेहनत करने का खुद से वादा करती है , साथ ही लोगो के सामने आंख में आंख डाल कर सामना करने का जज्बा भी पैदा करती है .
अकेले खड़ी करेगी अपनी कंपनी
अनुज ने अपना सारा एम्पायर अनुपमा के नाम करदिया होता है लेकिन अनुपमा वापस कपाडिया हाउस का रुक तक नहीं करती और वो कहती है की जब अनुज ही नहीं है तो उनकी किसी भी चीज़ पर अब मेरा कोई हक़ कहा , इसे के साथ अनुपमा अपनी डांस क्लास की एक जोरदार शुरुवात करती है
शुरू होने वाला है ये नया अध्याय !
अब आगे की कहानी में आपको बहुत सारे पॉजिटिव पॉइंट देखने को मिलेंगे जहा से सीरियल की पूरी स्टोरी ही बदल जायेगी , अनुपमा अपना सारा अतीत – दर्द भूल कर सिर्फ और सिर्फ काम पर फोकस करती है .
कौन देगा अनुपमा का साथ ?
इंटरनेट मीडिया पर एक रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिसके हिसाब से ये नया शख्स अनुपमा की माँ होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये हाथ किसी और का नहीं बल्कि अनुपमा की मां का है। फिल्मीबीट के मुताबिक, अनुपमा की मां एक बार फिर शो में नजर आने वाली हैं।
अनुपमा की जिंदगी में आ रहे उतार-चढ़ाव में उसका साथ देने वह एक बार फिर शो में एंट्री लेने वाली हैं।