बजट से देश के 70 हजार गांवों होंगे हर क्षेत्र में मजबूत, भाजपा सांसद संध्या राय ने बजट की तारीफ की

दतिया ।  सांसद संध्या राय ने आत्मनिर्भर भारत’ के मद्देनजर आम बजट 2021-2022 की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इस प्रकार का बजट पेश होगा। साथ ही उन्होंने कहाकि ये बहुत ही शानदार बजट है, इस​की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। रक्षा क्षेत्र के बजट में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा बजट हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के लिए परिपूर्ण है।

बजट को लेकर दतिया-भिंड सांसद संध्या राय शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस पर मीडिया से बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत को मज़बूत बनाने का बजट है। ये सभी सेक्टरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, स्वास्थ्य सेक्टर में लगभग 137 फीसद की वृद्धि की गई है। यह बजट 70 हजार गांवों को मजबूत करेगा। खासकर किसान के लिए बेहद लाभदायी साबित होगा। इससे समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिलेगा। इसी तरह 602 गांवों में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्लीनिक बनेंगे, यह विशेष उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि बजट में समाज के हर तबके के लिए बहुत कुछ प्रावधान किया गया है। इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो प्रयास हुआ है। बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करने के लिए जिस प्रकार की कार्य योजना बनाई गई है, वह सराहनीय है। बजट के लिए आगे उन्होंने कहाकि सभी वर्ग के हित के साथ ही यह बहुत महत्वपूर्ण और व्यवहारिक बजट है।

सांसद ने कहा यह बजट स्वास्थ्य आधारभूत संरचना, जल मिशन, रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य और गरीबों के लिए समर्पित है। इस दौरान सांसद संध्या राय के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, नगर मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा, नगर मण्डल मीडिया प्रभारी रोहित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter