Datia news : दतिया। तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दुरसड़ा क्षेत्र के भोए बुहारा में एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक युवक व एक महिला बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। बारिश से अपने मोबाइल को बचाने के लिए ग्रामीण युवक जैसे ही मोबाइल को बबूल के पेड़ के नीचे रखने गया तभी अचानक आकाशीय बिजली तड़की और वह उसकी चपेट में आकर वह झुलस गया।
गनीमत यह रही कि घायल अवस्था में उसे आसपास के लोगों ने समय पर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं इस हादसे में दोनों में महिलाओं में से एक की जान चली गई।
घटना दोपहर के समय की बताई जाती है। जब स्वजन को खबर लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंचे। वहां अचेत अवस्था में पड़े उक्त सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जहां डाक्टरों ने महिला साेमवती पत्नी मंगल अहिरवार निवासी भोए को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम भोए निवासी सोमवती अहिरवार एक अन्य महिला लक्ष्मी पत्नी राहुल अहिरवार के साथ गांव के निकट जंगल में बकरियों को चराने गई हुई थी। इसी दौरान तेज बारिश शुरु हो गई।
जिससे बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। जहां तेज धमाके के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों महिला अचेत हो गई। इस बीच वहीं पास में खेत में काम कर युवक कमलेश पुत्र श्याम परिहार भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गया।
कुछ देर बाद जब गांव के लोगों को इस घटना के बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। जहां से उक्त सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान महिला सोमवती अहिरवार की मौत हो चुकी थी। दुरसड़ा पुलिस ने महिला का पीएम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है।
वहीं मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों का कहना था कि घटना के एक किशोर भी चपेट में आया है। लेकिन वह बाल-बाल बच गया। घायल कमलेश ने बताया कि वह खेत में मूंगफली बोवनी का काम कर रहा था।
इसी बीच तेज बारिश शुरु हो गई। जिससे अपना मोबाइल सुरक्षित करने के लिए वह पास लगे बबूल के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया।