Datia news : दतिया । बारिश के पानी में डूबी नोवई पुलिया में एक महिला के डूब जाने का मामला सामने आया। महिला के डूबने की खबर जैसे ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन को मिली वैसे ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। जहां गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश शुरू हुई। कई घंटे की तलाश के बाद भी टीम के हाथ खाली रहे। जिसके बाद शाम ढल जाने के कारण रेस्क्यू आपरेशन रोक दिया गया। रविवार को फिर महिला की तलाश शुरू की जाएगी।
भांडेर के हंसापुर बांध के जलभराव क्षेत्र में नोवई आबादी के पास बनी पुलिया में कबाड़ बीनने वाली एक महिला गिरकर डूब गई है। डूबने वाली महिला राजकुमारी अहिरवार पत्नी मुन्नालाल निवासी नंदनपुरा झांसी बताई जा रही है, जो घटना के वक्त अपने बेटे लल्ला अहिरवार के साथ थी। लेकिन जब प्रशासन ने उसका मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कराया तो कहीं कुछ हासिल नहीं हुआ।
एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव तथा तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास दोनों का कहना था कि महिला के बेटे से जब भी कुछ पूछने का प्रयास किया तो इसने हर बार अलग जानकारी दी। फिलहाल इस युवक को भांडेर थाने पर ही रोक लिया गया है। रविवार को प्रशासन एक बार फिर उस संदिग्ध डूबी महिला को तलाश करने रेस्क्यू कराएगा।
तहसीलदार खुद नाव में बैठकर करते रहे तलाश : इस मामले में तहसीलदार भांडेर सुनील कुमार प्रभास ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे उन्हें नोवई पुलिया से एक महिला के डूबने की जानकारी प्राप्त हुई तो वे उस घटनास्थल पर पहुंचे। पहले स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई। जब सफलता नहीं मिली तो एसडीआरएफ दतिया से गोताखोर बुलवाए गए। इस बीच वे खुद एक नाव में बैठकर डंडे की मदद से नीचे पानी में टटोलते रहे कि शायद कुछ पता चले। लेकिन सभी प्रयास विफल साबित हुए।
स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि शनिवार को दोनों मां-बेटे को कबाड़ बीनते पहले खिरिया साहब और फिर नोवई में देखा गया। लेकिन यह कोई नहीं बता पाया कि क्या इन्होंने नोवई से आगे ततारपुर जाने के लिए इस पुलिया को पार करने का प्रयास किया। ना ही, किसी ने महिला को पुलिया से पानी में गिरते हुए देखा।